23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहानाबाद कोर्ट हाजत से दो कैदी हुए फरार

एक बंदी अंतरजिला वाहन लुटेरा गिरोह का है सरगना जहानाबाद : सिविल कोर्ट स्थित कोर्ट हाजत से बुधवार को दो विचाराधीन बंदी फरार हो गये. दोनों बंदियों को काको स्थित मंडल कारा से एक केस में पेशी के लिए व्यवहार न्यायालय लाया गया था. दोनों बंदी शातिर अपराधी हैं. इनमें एक वाहन लूटने और चुराने […]

एक बंदी अंतरजिला वाहन लुटेरा गिरोह का है सरगना

जहानाबाद : सिविल कोर्ट स्थित कोर्ट हाजत से बुधवार को दो विचाराधीन बंदी फरार हो गये. दोनों बंदियों को काको स्थित मंडल कारा से एक केस में पेशी के लिए व्यवहार न्यायालय लाया गया था. दोनों बंदी शातिर अपराधी हैं. इनमें एक वाहन लूटने और चुराने वाले अंतरजिला गिरोह का सरगना है. फरार हुए बंदियों में सरगना हिमांशु रंजन पूर्वी गांधी मैदान जहानाबाद का निवासी है, जबकि दूसरा सूरज कुमार गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र का रहनेवाला है
. दोनों की उम्र 19 से 20 वर्ष की है. दोनों बंदियों को काको थाना कांड संख्या 191/15 में प्रस्तुत करने के लिए काको मंडल कारा से जहानाबाद सिविल कोर्ट की हाजत में लाया गया था. कोर्ट में पेशी के लिए ले जाने के लिए वहां तैनात पुलिसकर्मी जब हाजत में गये तो दोनों गायब थे. इससे पुलिसकर्मियों के होश उड़ गये. खोजबीन के दौरान देखा गया कि हाजत के भीतर
जहानाबाद कोर्ट हाजत से…
बाथरूम के रोशनदान में लगा एक छड़ कटा हुआ था. इसके आधार पर कहा जा रहा है कि रोशनदान का छड़ काट कर दोनों बंदी फरार हुए हैं. इसकी सूचना फैलते ही अफरा-तफरी मच गयी. एसपी आदित्य कुमार, एएसपी संजय कुमार सिंह एवं एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव ने घटनास्थल का जायजा लिया. फरार हुए दोनों बंदियों के विरुद्ध जहानाबाद के अलावा दूसरे जिलों में भी वाहन चोरी और लूट के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. दोनों को पकड़ने के लिए उनके संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें