21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग, जाम

नगर थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ जाम जहानाबाद : स्टेशन रोड में प्राचीन देवी मंदिर के समीप शुक्रवार की रात करीब आठ बजे हथियारबंद अपराधियों ने एक रेडिमेड दुकान के सामने गोली चला दहशत कायम कर दी. गोली चलने से वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. सड़क पर भगदड़ मच गयी. अपराधियों […]

नगर थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ जाम
जहानाबाद : स्टेशन रोड में प्राचीन देवी मंदिर के समीप शुक्रवार की रात करीब आठ बजे हथियारबंद अपराधियों ने एक रेडिमेड दुकान के सामने गोली चला दहशत कायम कर दी. गोली चलने से वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. सड़क पर भगदड़ मच गयी. अपराधियों की संख्या छह बतायी गयी है.
एक चक्र गोली चलाने के बाद अपराधियों का गिरोह गली के रास्ते फरार हो गया. इस घटना के विरोध में दुकानदारों ने कुछ देर के लिए घटना स्थल के समीप एनएच 83 को जाम कर प्रदर्शन किया. व्यवसायी अपराधियों के एक संगठित गिरोह को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. सूचना पाते ही नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पाल घटनास्थल पर पहुंचे और अपराधियों को शीघ्र पकड़ने का आश्वासन देकर सड़क जाम समाप्त कराया. घटना के संबंध में बताया गया है कि देवी मंदिर से उत्तर एक मार्केट में रेडिमेड की दुकान है.
दुकान के संचालक संजय कुमार का कहना है कि रंगदारों का एक गिरोह ने प्रतिमाह 80 हजार रुपये का कपड़ा देने की मांग उससे की थी. पूर्व में आठ हजार के कपड़े ले गया था. पैसे मांगने पर बतौर रंगदारी के रूप में 80 हजार रुपये के सामान देने की धमकी दी थी. रामनवमी के दिन भी उन्हें डराने की नीयत से दूर से फायर किया था. शुक्रवार की रात छह की संख्या में आये अपराधियों ने उनकी दुकान के सामने गोली चला दहशत मचा दी. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दीं. पुलिस रंगदारों को गिरफ्तार करने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
संगठित अपराधियों का गिरोह शहर के स्टेशन इलाके में आतंक का पर्याय बनता जा रहा है. इस गिरोह में शामिल सदस्यों के बारे में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं. जाम स्थल पर पूर्वी उंटा मुहल्ले का निवासी रंजन शेखर ने बताया कि दो दिन पूर्व घर जाने के दौरान गली में उक्त गिरोह के रंगदारों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया था. इसकी सूचना उसने पुलिस को दी है.
इसी गिरोह के लोगों ने कुछ ही दिनों पूर्व टेलीफोन एक्सचेंज के सामने एक मुहल्ले में ताबड़तोड़ गोलियां चला कर दहशत मचा दी थी. दो युवकों की पिटाई भी की गयी थी. बहरहाल पुलिस इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए नामजद किये गये रंगदारों को पकड़ने के लिए सक्रिय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें