30 कंप्यूटरों सहित फर्नीचर जल कर हुए खाक
Advertisement
डीएवी स्कूल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
30 कंप्यूटरों सहित फर्नीचर जल कर हुए खाक जहानाबाद नगर : शहर में संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल की सीनियर बिल्डिंग में मंगलवार की संध्या करीब छह बजे शॉट सर्किट के कारण आग लग गयी. आग स्कूल के कंप्यूटर रूम में लगी, जिसके कारण 30 कंप्यूटरों सहित फर्नीचर जल कर खाक हो गया. इस संबंध में […]
जहानाबाद नगर : शहर में संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल की सीनियर बिल्डिंग में मंगलवार की संध्या करीब छह बजे शॉट सर्किट के कारण आग लग गयी. आग स्कूल के कंप्यूटर रूम में लगी, जिसके कारण 30 कंप्यूटरों सहित फर्नीचर जल कर खाक हो गया.
इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य एचएन झा ने बताया कि विद्यालय में तैनात गार्ड द्वारा उन्हें जानकारी दी गयी कि कंप्यूटर रूम में आग लग गयी है. विद्यालय कर्मियों द्वारा इसकी सूचना दमकल विभाग को भी दी गयी. मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी तथा विद्यालय में मौजूद अग्निशमन उपकरणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया. प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय में तैनात गार्ड की नजर जब कंप्यूटर रूम से निकल रहे धुएं पर पड़ी, तो उसके द्वारा इसकी जानकारी दी गयी.
समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो पूरा बिल्डिंग को आग अपनी चपेट में ले लेती. मालूम हो कि डीएवी स्कूल शहर का एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है, जहां स्मार्ट क्लास के साथ ही कंप्यूटर की शिक्षा भी दी जाती है. इस
विद्यालय में जिले के हजारों छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement