जहानाबाद : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ केंद्रीय कमेटी, बिहार, पटना के आह्वान के आलोक में जिले के होमगार्डों ने सोमवार को हड़ताल के पांचवें दिन संघ भवन में सभा की. गृहरक्षकों ने राज्य सरकार पर दोरंगी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए करो या मरो के संकल्प के साथ सरकार विरोधी नारे लगाये और मांगों की पूर्ति होने तक हड़ताल पर डटे रहने का आह्वान किया.
Advertisement
हड़ताली होमगार्डों ने संघ भवन में सभा कर लिया संकल्प
जहानाबाद : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ केंद्रीय कमेटी, बिहार, पटना के आह्वान के आलोक में जिले के होमगार्डों ने सोमवार को हड़ताल के पांचवें दिन संघ भवन में सभा की. गृहरक्षकों ने राज्य सरकार पर दोरंगी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए करो या मरो के संकल्प के साथ सरकार विरोधी नारे लगाये […]
पांचवें दिन जिला होमगार्ड एसोसिएशन के संघ भवन में अध्यक्ष मिथिलेश्वर सिंह की अध्यक्षता में सभा की गयी, जिसमें संघ के संरक्षक पूर्व विधायक सोमप्रकाश शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट और उच्च न्यायालय के आदेश को नहीं मान रही है लेकिन पूरे सूबे के होमगार्ड हार माननेवाले नहीं हैं. शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन पर डटे रहने का आह्वान करते हुए उन्होंने सभी होमगार्डों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि भगत सिंह की तरह वे फांसी पर चढ़ जायेंगे लेकिन जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक वे अपना कदम पीछे नहीं हटायेंगे.
समान काम के लिए समान सुविधा देने समेत अन्य मांगों को पूरा करने के लिए जिले के सभी होमगार्ड विगत पांच दिनों से हड़ताल पर हैं और अपने-अपने अस्त्र पुलिस लाइन में जमा करा दिया है. सभा में विजय कुमार, विंदा सिंह, सियाराम शर्मा, शिववचन प्रसाद, भोला प्रसाद सिंह, सुरेंद्र यादव, रामराज सिंह एवं सुशील कुमार वागे समेत संघ के अन्य पदाधिकारियों ने विचार व्यक्त किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement