लाभ. उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायक सिद्ध हो रही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
Advertisement
नौ को मिला 23.96 लाख का ऋण
लाभ. उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायक सिद्ध हो रही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना छह स्टूडेंट का आवेदन बैंक के पास है लंबित जहानाबाद, नगर : वैसे प्रतिभावान छात्र जो पैसे के अभाव में उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते थे. उन छात्रों के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना वरदान साबित हो […]
छह स्टूडेंट का आवेदन बैंक के पास है लंबित
जहानाबाद, नगर : वैसे प्रतिभावान छात्र जो पैसे के अभाव में उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते थे. उन छात्रों के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना वरदान साबित हो रहा है. जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल प्रदान करने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का क्रियान्वयन कराया जा रहा है. जिले में इस योजना का लाभ लेने के लिए 117 आवेदकों द्वारा केंद्र में अपना आवेदन प्रस्तुत किया गया था. इन आवेदनों की जांच के उपरांत 54 आवेदनों को सही पाते हुए उसे थर्ड पार्टी जांच के लिए भेजा गया था. थर्ड पार्टी जांच के उपरांत 15 आवेदनों को अनुशंसित किया गया.
जबकि 39 आवेदन अब भी थर्ड पार्टी एजेंसी के पास निष्पादन के लिए लंबित पड़ा है. बैंक को भेजे गये 15 अनुशंसित आवेदनों में बैंक द्वारा नौ आवेदनों की स्वीकृति प्रदान करते हुए इन छात्रों को 23 लाख 96 हजार रुपये का ऋण स्वीकृत कर दिया. जबकि छह आवेदन अब भी बैंक के पास लंबित है. जिले में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ मिलना आरंभ हो जाने से अब वैसे छात्र भी आवेदन करने लगे हैं, जो कल तक इस इंतजार में बैठे थे कि आवेदकों को कब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड मिलता है. जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा युवाओं को प्रशिक्षित भी कराया जा रहा है. कुशल युवा प्रोग्राम के तहत जिले के 115 से अधिक युवाओं को कंप्यूटर, भाषा के साथ ही तकनीकी प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है. जिले में पांच स्थानों पर प्रशिक्षण केंद्र युवाओं को प्रशिक्षण दे रहा है. जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा पंचायत स्तर पर घूम-घूम कर युवाओं को सरकार की तीन योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है.
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के साथ ही स्वयं सहायता भत्ता तथा कुशल युवा प्रोग्राम की जानकारी भी दी जा रही है. ताकि अधिक- से- अधिक युवा सरकार की इन योजनाओं का लाभ उठा सकें. सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम में शामिल इन योजनाओं से अधिक- से- अधिक युवाओं को जोड़ने की मुहिम चल रहा है. जिले में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए 117, स्वयं सहायता भत्ता के लिए 3486 तथा कुशल युवा प्रोग्राम के लिए 643 युवाओं द्वारा आवेदन किया गया है. इन आवेदनों की जांच -पड़ताल के बाद स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना तथा कुशल युवा प्रोग्राम से युवा लाभान्वित होने लगे हैं, वहीं स्वयं सहायता भत्ता के लिए आवेदन करनेवालों को भी शीघ्र ही इसका लाभ मिलने लगेगा.
युवाओं को किया जा रहा है जागरूक
जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में बड़ी संख्या में युवा सरकार के योजनाओं के लिए आवेदन कर रहे हैं. आवेदनों की जांच-पड़ताल के उपरांत युवाओं को योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाने लगा है. केंद्र द्वारा अब पंचायत स्तर पर घूम-घूम कर युवाओं को इन योजनाओं के लिए जागरूक किया जा रहा है.
मृत्युंजय कुमार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement