जहानाबाद : जिले के बिहार राज्य किसान सभा की जिला स्तरीय बैठक रविवार को हुई. जिला स्तरीय कार्यकर्ता की आयोजित बैठक में किसानों की समस्या को लेकर विशेष चर्चा की गयी. किसानों के संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिल रहा है. किसान फसल के बीमा कराने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहे हैं.
जिलाध्यक्ष राजनंदन यादव ने कहा कि दरधा नदी पर सरेन एवं कोहरा जमींदारी बांध को पक्कीकरण सरकार से करने की मांग रखी. उन्होंने कहा कि बांध के निर्माण से किसानों को कृषि कार्य करने में काफी सहूलियत होगी. पक्का बांध रहने पर हजारों हेक्टेयर जमीन सिंचित किया जा सकता है. गिरानी साव ने गरीबों के ऋण को माफ करने तथा उन्हें पुन: कर्ज देने की मांग सरकार से की है. बैठक में 15 फरवरी को मजदूर यूनियन द्वारा समाहरणालय के समझ आयोजित धरना को समर्थन करने का फैसला लिया है.