18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उचक्कों ने युवक से छीने 48 हजार रुपये

एनएच 83 पर फिदा हुसैन मोड़ के समीप दिनदहाड़े हुई घटना जहानाबाद : शहर में चोर-उचक्कों के गिरोह ने फिर से अपनी सक्रियता बढ़ा दी है और लोगों से छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं. बुधवार को अपराह्न करीब तीन बजे उचक्कों ने एनएच 83 पर एक युवक से 48 हजार रुपये से […]

एनएच 83 पर फिदा हुसैन मोड़ के समीप दिनदहाड़े हुई घटना

जहानाबाद : शहर में चोर-उचक्कों के गिरोह ने फिर से अपनी सक्रियता बढ़ा दी है और लोगों से छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं. बुधवार को अपराह्न करीब तीन बजे उचक्कों ने एनएच 83 पर एक युवक से 48 हजार रुपये से भरा बैग छीन लिया. प्राप्त खबर के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के अदलूचक – दौलतपुर मुहल्ला के निवासी उदय कुमार सिंह के साथ छिनतई की घटना हुई. बाइक पर सवार दो उचक्कों ने उनसे रुपये भरा बैग छीन लिया ओर चंपत हो गये. बताया गया है कि उक्त व्यक्ति पहले एसबीआइ से 24 हजार रुपये निकाले. इसके बाद वे पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा से भी 24 हजार रुपये की निकासी कर 48 हजार रुपये उन्होंने ब्लू कलर की एक बैग में रखा था. पीएनबी से वे हाथ में बैग लिए पैदल अरवल मोड़ की ओर आ रहे थे.
जब वे फिदा हुसैन मोड़ से आगे बढ़े उसी दौरान उत्तर दिशा की ओर से एक बाइक पर सवार दो उचक्के आये और झपट्टा मारकर रुपयों से भरा बैग छीनकर अरवल मोड़ की तरफ तेजी से भाग निकला. उन्होंने हल्ला मचाया तब तक अपराधी बाइक से भाग निकला था. बैग में रुपयों के अलावा बैंकों का पासबुक, चेकबुक, आधारकार्ड सहित अन्य कई महत्वपूर्ण कागजात भी थे. इस घटना की सूचना उन्होंने नगर थाने में दी है. पुलिस तहकीकात में जुटी है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व भी शहर में छिनतई की घटनाओं में व्यवसायी, छात्र, संवेदक सहित अन्य लोगों से करीब 20 लाख रुपये उचक्कों के द्वारा छीन लिये जाने या बाइक की डिक्की तोड़कर चुरा लिये जाने की घटनाएं हुई थी. बीच में मामला थमा था.
लेकिन इधर पुन: चोर-उचक्कों का गिरोह सक्रिय हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें