गुस्सा. ठाकुरबाड़ी की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर आक्रोशित हुए लोग
Advertisement
सड़क जाम कर जताया विरोध
गुस्सा. ठाकुरबाड़ी की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर आक्रोशित हुए लोग जहानाबाद-आदमपुर रोड में घंटों वाहनों का आवागमन रहा ठप एसडीओ ने कहा- निर्माण कार्य पर फिलहाल लगायी गयी है रोक जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कल्पा ओपी अंतर्गत किनारी स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी की जमीन पर कथित अवैध कब्जे के विरोध में मंगलवार […]
जहानाबाद-आदमपुर रोड में घंटों वाहनों का आवागमन रहा ठप
एसडीओ ने कहा- निर्माण कार्य पर फिलहाल लगायी गयी है रोक
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कल्पा ओपी अंतर्गत किनारी स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी की जमीन पर कथित अवैध कब्जे के विरोध में मंगलवार को लोग आंदोलित हो गये. इस मामले को लेकर किनारी बाजार सहित आसपास के गांव के सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आये और सड़क जाम कर विरोध प्रर्दशन किया. इस मामले को लेकर किनारी बाजार की कई दुकाने बंद रही. सड़क जाम से जहानाबाद- किनारी-आदमपुर रोड में वाहनों का आवागमन घंटों ठप रहा.
यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. प्रदर्शनकारी किनारी बाजार के दोनों तरफ पेड़ की टहनियों को रखकर सड़क जाम कर दिया था. उत्तेजित लोग ठाकुरबाड़ी की जमीन को कथित अवैध कब्जे से मुक्त कराने और उस पर कराये जा रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे. सूचना पाकर कल्पा ओपी के प्रभारी लाल बहादुर यादव जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाया.
यह है मामला
खबर के अनुसार जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ है उस जमीन को प्रदर्शनकारी ठाकुरबाड़ी की जमीन बता रहे हैं. उधर ककड़िया गांव के निवासी और एक महिला पंच के पति सुभाष पासवान ने अपनी पत्नी के नाम से जमीन की रजिस्ट्री होने का दावा कर रहा है. पुलिस के अनुसार रजिस्ट्री करायी गयी जमीन का खरीदार अंचल की मालगुजारी रसीद दिखा रहा है. जमीन की डिमांड भी खुला हुआ है. उसके द्वारा अन्य कागजात भी दिखाये जा रहे हैं.
यह मामला पूर्व में भी उठा था. इधर प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना है कि ठाकुरबाड़ी की जमीन को फर्जी ढंग से हड़पने की कोशिश की जा रही है. जमीन पर निर्माण कार्य शुरू किया गया था इसी कारण विरोध स्वरूप सड़क जाम एवं बाजार बंद कर निर्माण कार्य पर रोक लगाने और मामले की गहराई से जांच कराने की मांग प्रदर्शन कर रहे थे.
एसडीओ के आदेश के बाद समाप्त हुआ जाम
इस मामले को लेकर ग्रामीणों का एक शिष्ट मंडल अनुमंडल पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी से मिला. एसडीओ ने बताया कि फिलहाल निर्माण कार्य कराने पर रोक लगी दी गयी है. दोनों पक्षों को जमीन से संबंधित सभी कागजात पेश करने को कहा गया है. इस आदेश के बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement