बीएसएससी की परीक्षा में एक महिला सहित तीन लोगों की हुई थी गिरफ्तारी
Advertisement
परीक्षार्थी व आंसर सेटर को भेजा गया जेल
बीएसएससी की परीक्षा में एक महिला सहित तीन लोगों की हुई थी गिरफ्तारी जहानाबाद : बीएसएससी की द्वितीय चरण की परीक्षा के दौरान रविवार को शहर के एसएन सिन्हा कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र से पकड़े गये दो परीक्षार्थी एवं एक सेटर को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया. इसमें एक महिला परीक्षार्थी भी शामिल […]
जहानाबाद : बीएसएससी की द्वितीय चरण की परीक्षा के दौरान रविवार को शहर के एसएन सिन्हा कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र से पकड़े गये दो परीक्षार्थी एवं एक सेटर को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया. इसमें एक महिला परीक्षार्थी भी शामिल है. इस सिलसिले में नगर थाने में कांड संख्या 71/17 के तहत और भा.द.वि की धारा 420/467/468/471 एवं 3/4 परीक्षा एक्ट के अंतर्गत एफआइआर दर्ज की गयी है. जेल भेजे गये लोगों में परीक्षार्थी अनीता कुमारी एवं शशिकांत कुमार के अलावा आंसर सेटर विनय कुमार शामिल है. सेटर गया जिले के वजीरगंज थाना अंतर्गत इटवां गांव का निवासी है.
बता दें कि इन तीनों की गिरफ्तारी परीक्षा केंद्र के भीतर एवं बाहर से हुई थी. एफआइआर के अनुसार उक्त परीक्षा केंद्र के कमरा नंबर छह और सभागार कक्ष में परीक्षार्थियों की निगरानी की जा रही थी. उसी दौरान सूचना मिली थी कि अनीता कुमारी के पास परीक्षा पुस्तिका के अलावा उत्तर पुस्तिका भी है. जांच के क्रम में उक्त महिला परीक्षार्थी के पास से सादे पन्ने पर 111 प्रश्नों का हाथ से लिखा उत्तर पाया गया था. इसके अलावा दूसरे परीक्षार्थी शशिकांत के पास से भी उत्तर लिखे हुए कागजात पाये गये थे. पूछताछ के दौरान अनीता ने बताया था कि उसे उत्तर वाला कागज विनय कुमार के द्वारा मिला था, जिसकी पहचान कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement