धुएं से वृद्धा का दम घुटा, पीएमसीएच रेफर
Advertisement
लाखों के प्लास्टिक सामान जले घटना. शहर के पुरानी अस्पताल रोड के गोदाम में लगी आग
धुएं से वृद्धा का दम घुटा, पीएमसीएच रेफर सर्किट से हुई अगलगी की घटना, मची अफरातफरी जहानाबाद : शनिवार की मध्य रात शहर के पुरानी अस्पताल रोड के निवासी राजू प्रसाद केसरी के मकान सह गोदाम में अचानक आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में गोदाम में रखे तकरीबन तीन लाख रुपये मूल्य के […]
सर्किट से हुई अगलगी की घटना, मची अफरातफरी
जहानाबाद : शनिवार की मध्य रात शहर के पुरानी अस्पताल रोड के निवासी राजू प्रसाद केसरी के मकान सह गोदाम में अचानक आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में गोदाम में रखे तकरीबन तीन लाख रुपये मूल्य के प्लास्टिक के सामान जलकर बरबाद हो गये. साथ ही गोदाम से उठे धुएं से मकान मालिक की वृद्ध मां शांति देवी (75 वर्ष) का दम घुट गया, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गयी. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उक्त वृद्धा को विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना के संबंध में उक्त व्यवसायी ने बताया कि घर के सभी लोग सोये हुए थे.
मकान के ग्राउंड फ्लोर में उनका गोदाम है जहां एक सप्ताह पूर्व लाखो रुपये मूल्य के प्लास्टिक के पाइप, तिरपाल और जूट के तिरपाल सहित अन्य कीमती सामान रखे हुए थे. रात करीब डेढ़ बजे गोदाम से उठे धुआं और जले हुए सामान की दुर्गंध से घरवालों की नींद खुली. आग गोदाम में फैल गयी थी. अगलगी की इस घटना के बाद गोदाम के बगल के कमरे में सोयी उनकी वृद्ध मां हल्ला किये जाने पर जागी और वह बाहर निकलने के बजाय गोदाम की तरफ आनन-फानन में चली गयीं, जहां धुआं भरा था. धुएं से उनका दम घुट गया और वह बेहोश होकर गिर पड़ी. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में ले जाया गया.
हल्ला होने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गये. अफरातफरी मच गयी. वहीं पर रहने वाले वार्ड पार्षद मो मुस्ताक उर्फ पप्पू समेत अन्य कई लोगों ने मोटर पंप चलाकर आग बुझाने में जुट गये. घटना की सूचना दमकल कर्मियों को दी गयी. सभी के प्रयास से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक काफी क्षति हो चुकी थी.
इलेक्ट्रिक शॉर्ट से लगी आग
गोदाम मालिक उक्त व्यवसायी ने बताया कि अगलगी की घटना इलेक्ट्रिक शॉर्ट के कारण हुई है. वे लोग पूरी तरह चेक कर गोदाम को बंद किया था. वहां लगे बिजली के बोर्ड और तार से जलने की दुर्गंध फैल रही थी. जब घरवालों को आग लगने की जानकारी हुई तो सबसे पहले घर के बिजली की आपूर्ति बंद की गयी. काफी धुआं भर गया था. मेन दरवाजा खोलने के बाद मुहल्लेवासियों के सहयोग से आग पर नियंत्रण किया गया. तब तक दमकल कर्मी भी पहुंच गये और गोदाम में सुलग रहे आग को पूरी तरह शांत किया. व्यवसायी का कहना है कि हाल ही में उन्होंने सामान लाया था जो बरबाद हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement