23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काको जेल में बंद माले नेता की मौत

हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे थे इंदल मेहता जहानाबाद : जिले के काको प्रखंड मुख्यालय स्थित मंडल कारा में मंगलवार की सुबह सजायाफ्ता वृद्ध कैदी इंदल मेहता (75 वर्ष) की मौत हो गयी. वह किसान सभा एवं भाकपा माले के वरिष्ठ नेता थे. वह कई दिनों से बीमार थे. अरवल जिले […]

हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे थे इंदल मेहता

जहानाबाद : जिले के काको प्रखंड मुख्यालय स्थित मंडल कारा में मंगलवार की सुबह सजायाफ्ता वृद्ध कैदी इंदल मेहता (75 वर्ष) की मौत हो गयी. वह किसान सभा एवं भाकपा माले के वरिष्ठ नेता थे. वह कई दिनों से बीमार थे. अरवल जिले के मेहंदिया थाना अंतर्गत सरवरपुर गांव के निवासी थे. लखन यादव नामक एक व्यक्ति की हत्या के मामले में उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी थी.
जेल अधीक्षक रामचंद्र महतो ने बताया कि 11 जुलाई, 2005 से इंदल मेहता जेल में सजायाफ्ता कैदी के रूप में बंद थे. वे लंबे समय से बीमार थे. इनका इलाज कारा प्रशासन की ओर से समय-समय पर कराया जाता था. मंगलवार की सुबह तबीयत फिर बिगड़ गयी. उन्हें सदर अस्पताल जहानाबाद लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इधर, सदर अस्पताल में शव पहुंचने पर भाकपा माले के नेता एवं कार्यकर्ता आक्रोशित हो गये. भाकपा माले ने आरोप लगाया है
कि इलाज में कारा प्रशासन के लापरवाही बरतने के कारण मौत हो गयी. उधर, गुस्साये मंडल कारा के बंदियों ने अनशन शुरू कर दिया है. बंदियों का आरोप है कि जेल के डाॅक्टर की लापरवाही से उनकी मौत हुई है. काराधीक्षक ने बताया कि कई बिंदुओं पर अनशनकारी बंदियों से वार्ता हो रही है. इधर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक के नेतृत्व में पांच डाॅक्टरों की एक टीम ने शव का पोस्टमार्टम िकया. इसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें