सोमवार को िजला कार्यकारिणी की बैठक करते अंजुमन तरक्की-ए-उर्दू के सदस्य.
Advertisement
अंजुमन तरक्की-ए-उर्दू होगी मानव शृंखला में शामिल
सोमवार को िजला कार्यकारिणी की बैठक करते अंजुमन तरक्की-ए-उर्दू के सदस्य. जहानाबाद नगर : अंजुमन तरक्की-ए-उर्दू मानव शृंखला कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगी. इसमें जिले के उर्दू शिक्षाविद मदरसा के ओलेमा, मस्जिदों के इमाम, खानकाहों के मशायख एवं उर्दूभाषी लोग हिस्सा लेंगे. उक्त बातें अंजुमन तरक्की-ए-उर्दू के अध्यक्ष तारिक फतह ने कही. उन्होंने कहा […]
जहानाबाद नगर : अंजुमन तरक्की-ए-उर्दू मानव शृंखला कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगी. इसमें जिले के उर्दू शिक्षाविद मदरसा के ओलेमा, मस्जिदों के इमाम, खानकाहों के मशायख एवं उर्दूभाषी लोग हिस्सा लेंगे. उक्त बातें अंजुमन तरक्की-ए-उर्दू के अध्यक्ष तारिक फतह ने कही. उन्होंने कहा कि जिला कार्यकारिणी की बैठक में मानव शृंखला में हिस्सा लेने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि शराब समाज के लिए अभिशाप है. बिहार सरकार ने शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाकर ऐतिहासिक कार्य किया है. हम इसका पूर्ण समर्थन करते हैं और 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला में अंबेदकर चौराहा
से अल्पसंख्यक बालक छात्रावास एवं एरकी मसजिद तक मानव शृंखला का निर्माण करेगा. इस अवसर पर अंजुमन के राज्य सचिव अब्दुल क्यूम अंसारी, प्रो अकील अहमद, संतोष श्रीवास्तव, नसीम जैदी, प्रो गुलाम असदक, सरवर मलीक आदि कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे.
बैठक में मानव शृंखला बनाने पर चर्चा: मोदनगंज. प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम किशोर शर्मा के अध्यक्षता में 21 तारीख को मानव शृंखला बनाने के लिए बैठक हुई. बैठक में राजनीतिक और गैर-राजनीतिक लोगों को मानव शृंखला बनाने के लिए कहा गया. वहीं लोगों को पूर्ण नशाबंदी हो इसके लिए प्रेरित किया गया. बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कौलेश शर्मा, जीविका डीपीएम देवेंद्र प्रसाद, उप प्रमुख शिवशंकर गौतम, प्रखंड राजद अध्यक्ष सह मुखिया महेश प्रसाद, जद यू प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र प्रसाद, जद यू नेता राजीव रंजन चंद्रवंशी, समाजसेवी शिशुपाल प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य अभय पासवान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement