21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन पंचायत व 12 वार्ड खुले में शौचमुक्त

जहानाबाद नगर : जिले को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए प्रशासनिक कवायद और तेज हो गयी है. स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में जुटा जिला प्रशासन लोगों को खुले में शौच से होने वाली परेशानियों तथा बीमारियों के प्रति जागरूक कर उन्हें शौचालय निर्माण के लिए तथा उसका उपयोग के लिए […]

जहानाबाद नगर : जिले को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए प्रशासनिक कवायद और तेज हो गयी है. स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में जुटा जिला प्रशासन लोगों को खुले में शौच से होने वाली परेशानियों तथा बीमारियों के प्रति जागरूक कर उन्हें शौचालय निर्माण के लिए तथा उसका उपयोग के लिए प्रेरित कर रहा है. प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे इस जागरूकता अभियान का असर भी दिखने लगा है. जिले के विभिन्न प्रखंडों में 2838 शौचालय का निर्माण कराया गया है.

इसके बाद जिले का तीन पंचायत तथा 12 वार्ड खुले में शौच से मुक्त हो गया है. इन वार्डों में रहने वाले लोग अब खुले में शौच जाने के बजाय शौचालय का उपयोग कर रहे हैं. जिससे वे विभिन्न बीमारियों से भी बच रहे हैं. जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को विशेष रूप से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को अपने अपने प्रखंडों को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए बार-बार निर्देशित किया जाता रहा है. जिला पदाधिकारी द्वारा इस संबंध में पदाधिकारियों को टास्क भी सौंपा गया था

जिसका असर दिखने लगा है. जिले के सदर प्रखंड में 297, काको प्रखंड में 398, मखदुमपुर प्रखंड में 708, घोसी प्रखंड में 224, हुलासगंज प्रखंड में 162, मोदनगंज प्रखंड में 204, रतनी फरीदपुर प्रखंड में 151 शौचालय का निर्माण कराया गया है. वहीं जीविका द्वारा भी सदर प्रखंड में 170, काको में 41, मखदुमपुर में 91, घोसी में 240, हुलासगंज में 129, मोदनगंज में 52, रतनी फरीदपुर में 122 शौचालय का निर्माण कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें