सोमवार को राजस्व कर्मचारियों के बैठक करते एसडीओ डॉ नवल िकशोर चौधरी.
Advertisement
अतिक्रमित सरकारी भूमि को कराएं मुक्त : एसडीएम
सोमवार को राजस्व कर्मचारियों के बैठक करते एसडीओ डॉ नवल िकशोर चौधरी. जहानाबाद सदर : राजस्व वसूली के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करें. राजस्व वसूली में कोताही बरतनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. उन पर कार्रवाई की जायेगी. उक्त निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी ने दिया. अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ […]
जहानाबाद सदर : राजस्व वसूली के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करें. राजस्व वसूली में कोताही बरतनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. उन पर कार्रवाई की जायेगी. उक्त निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी ने दिया. अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी प्रखंडों के लिए राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली करें. उन्होंने पंचायत स्तर पर कैंप लगा कर राजस्व वसूलने की बात कही. एसडीओ ने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने प्रखंडों में अतिक्रमित सरकारी भूमि की सूची बनाएं तथा उस भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराएं. इस कार्य में अगर वरीय प्रशासन के सहयोग की आवश्यकता हो तो उन्हें बताएं .
हर हाल में सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त करा उसकी जानकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएं. बैठक में मोदनगंज, हुलासगंज एवं काको प्रखंड के राजस्व कर्मचारियों एवं अंचलाधिकारी को विशेष रूप से निर्देश दिया गया. बैठक में लगान वसूली कार्य की समीक्षा की गयी. एसडीओ ने उपस्थित सभी राजस्व कर्मचारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने को कहा. साथ ही चेतावनी दी कि राजस्व वसूली में कोताही बरतनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही एसडीओ ने सभी राजस्व कर्मचारी को अपने-अपने हल्का में अतिक्रमित भूमि को चिह्नित कर अतिक्रमणमुक्त कराने का सख्त निर्देश दिया. बैठक में जमीन की बंदोबस्ती को रद्द करने प्रस्ताव लाया गया, जिसे एसडीओ ने सभी सीओ को इसे पारित करने का निर्देश दिया. बैठक में डीसीएलआर अमिताभ सिन्हा समेत मोदनगंज, हुलासगंज एवं काको सीओ समेत दर्जनों राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement