18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुरुस्त की जायेंगी रेल परिचालन से जुड़ी खामियां

जहानाबाद : मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) रमेश कुमार झा ने गुरुवार को पटना गया रेलखंड के जहानाबाद, चाकंद, तारेगना और परसा बाजार स्टेशनों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेल परिचालन से जुड़ी खामियों को दुरुस्त करने का निर्देश रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को दिया. उन्होंने जहानाबाद स्टेशन के तीनों प्लेटफाॅर्म, टिकट काउंटर, परिसर, यार्ड […]

जहानाबाद : मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) रमेश कुमार झा ने गुरुवार को पटना गया रेलखंड के जहानाबाद, चाकंद, तारेगना और परसा बाजार स्टेशनों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेल परिचालन से जुड़ी खामियों को दुरुस्त करने का निर्देश रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को दिया. उन्होंने जहानाबाद स्टेशन के तीनों प्लेटफाॅर्म, टिकट काउंटर, परिसर, यार्ड और पैनल कक्ष का करीब आधे घंटे तक निरीक्षण किया.

पैनल कक्ष में निगेटिव व पॉजीटिव रेल और शंट सिगनल व्यवस्था की जानकारी ली. रेल परिचालन व्यवस्था की स्थिति कैसी है, इससे अवगत हुए. इस दौरान रेलवे के स्थानीय अधिकारियों ने डीआरएम को बताया कि शंट सिगनल की कमी से शंटिंग ऑपरेशन में बाधा होती है. नाहक समय बरबाद होता है. पैनल कक्ष में निगेटिव व पॉजीटिव रेल की तकनीकी खामियों के कारण रेलवे ट्रैक फ्रैक्चर होने पर पता नहीं चलता है.

ट्रेन परिचालन व्यवस्था की इस स्थिति से अवगत होने के बाद डीआरएम ने परिचालन से जुड़ी खामियों को दूर करने का निर्देश विभाग के डीएसटी को दिया और कहा कि इसमें सुधार करने में तकरीबन 40 लाख रुपये व्यय होंगे. पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे स्पेशल ट्रेन से डीआरएम विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जहानाबाद स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर उतरे इसके बाद अधिकारियों के साथ सीधे रेलवे काउंटर के बाहर की स्थिति देखी. वहां व्याप्त खामियों को सुधार करने के साथ ही परिसर में फैली गंदगी को दूर करने का निर्देश देने के बाद वे पैनल कक्ष में जाकर रेल परिचालन की तकनीकी स्थितियों की जानकारी ली. रेलवे यार्ड का निरीक्षण कर जर्जर दिवाल तोड़ने का उन्होंने निर्देश दिया.

प्लेटफाॅर्म नंबर तीन के ट्रैक नंबर 4 पर पानी का जमाव होने की स्थिति भी देखी. ट्रैक कमजोर न हो और सिगनल विफल नहीं हो इस कारण ट्रैक पर होने वाले जल-जमाव की समस्या को दूर करने के लिए अधिकारियों को डीआरएम ने निर्देश दिया. उनके साथ सीनियर डिविजनल इंजीनियर को-ऑडिनेशन पवन कुमार, सीनियर डिविजनल ऑपरेटिंग मैनेंजर विनीत कुमार,
सीनियर डिविजनल कॉमर्शियल मैनेजर वीवी गुप्ता, डीएसओ वीपी मंडल, सीनियर डिविजनल सेफ्टी ऑफिसर, सीनियर डिविजनल सिग्नल एंड टेलीकॉम ऑफिसर निरीक्षण में शामिल थे. पटना से चलने के बाद डीआरएम परसा बाजार स्टेशन का निरीक्षण कर सीधे चाकंद स्टेशन तक गये वहां निरीक्षण करने के बाद लौटने के क्रम में जहानाबाद और फिर तारेगना स्टेशन का निरीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें