जहानाबाद : मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) रमेश कुमार झा ने गुरुवार को पटना गया रेलखंड के जहानाबाद, चाकंद, तारेगना और परसा बाजार स्टेशनों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेल परिचालन से जुड़ी खामियों को दुरुस्त करने का निर्देश रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को दिया. उन्होंने जहानाबाद स्टेशन के तीनों प्लेटफाॅर्म, टिकट काउंटर, परिसर, यार्ड और पैनल कक्ष का करीब आधे घंटे तक निरीक्षण किया.
पैनल कक्ष में निगेटिव व पॉजीटिव रेल और शंट सिगनल व्यवस्था की जानकारी ली. रेल परिचालन व्यवस्था की स्थिति कैसी है, इससे अवगत हुए. इस दौरान रेलवे के स्थानीय अधिकारियों ने डीआरएम को बताया कि शंट सिगनल की कमी से शंटिंग ऑपरेशन में बाधा होती है. नाहक समय बरबाद होता है. पैनल कक्ष में निगेटिव व पॉजीटिव रेल की तकनीकी खामियों के कारण रेलवे ट्रैक फ्रैक्चर होने पर पता नहीं चलता है.
ट्रेन परिचालन व्यवस्था की इस स्थिति से अवगत होने के बाद डीआरएम ने परिचालन से जुड़ी खामियों को दूर करने का निर्देश विभाग के डीएसटी को दिया और कहा कि इसमें सुधार करने में तकरीबन 40 लाख रुपये व्यय होंगे. पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे स्पेशल ट्रेन से डीआरएम विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जहानाबाद स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर उतरे इसके बाद अधिकारियों के साथ सीधे रेलवे काउंटर के बाहर की स्थिति देखी. वहां व्याप्त खामियों को सुधार करने के साथ ही परिसर में फैली गंदगी को दूर करने का निर्देश देने के बाद वे पैनल कक्ष में जाकर रेल परिचालन की तकनीकी स्थितियों की जानकारी ली. रेलवे यार्ड का निरीक्षण कर जर्जर दिवाल तोड़ने का उन्होंने निर्देश दिया.