Advertisement
अधर में मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना
जहानाबाद. शहर के बीचो-बीच स्थित प्रमुख सब्जी मंडी में मार्केट कम्प्लेक्स बनाने की योजना साकार होता नहीं दिख रहा है. यह महत्वाकांक्षी योजना अधर में लटकी है. वर्षों पूर्व इस दिशा में किया गया प्रयास विफल साबित हो रहा है. मार्केट कम्प्लेक्स बनाने की पहल विगत पांच साल पूर्व में ही की गयी. इसे नगर […]
जहानाबाद. शहर के बीचो-बीच स्थित प्रमुख सब्जी मंडी में मार्केट कम्प्लेक्स बनाने की योजना साकार होता नहीं दिख रहा है. यह महत्वाकांक्षी योजना अधर में लटकी है. वर्षों पूर्व इस दिशा में किया गया प्रयास विफल साबित हो रहा है.
मार्केट कम्प्लेक्स बनाने की पहल विगत पांच साल पूर्व में ही की गयी. इसे नगर परिषद के वजट में भी शामिल किया गया. लेकिन नतीजा सिफर रहा. वर्तमान समय में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सब्जी मंडी में ट्रिप्ल फ्लोर मार्केट कम्प्लेक्स बनाने और सब्जीमंडी के विकास के लिये कोई भी सार्थक कदम नहीं उठाया जायेगा और शहर के एक बड़ी आबादी बदहाल मंडी में सब्जी के अलावा फल, किराना, अनाज एवं अन्य जेनरल सामान खरीदने में जदोजहद झेलते रहेंगे.
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि मार्केट कम्प्लेक्स बनाने के लिए न तो अभी तक आवंटन उपलब्ध कराया गया है और न ही इस मामले में नगर परिषद के द्वारा कोई रूचि ली जा रही है. खबर के अनुसार तीन करोड़ की लागत से कम्प्लेक्स निर्माण कराने के लिए नगर परिषद के वार्षिक वजट में इस योजना को शामिल किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement