कहा- फरारियों की शीघ्र हो गिरफ्तारी
कुर्की – वारंट के मामलों का तेजी से करें निष्पादन
जहानाबाद : पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने शराब का कारोबार करने वालों और पीने वालों को पकड़ने के लिए जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके में व्यापक स्तर पर विशेष अभियान चलाने का पुलिस अफसरों को सख्त निर्देश दिया है. उन्होंने साफ कहा है कि जिस इलाके में शराब बनाने और बिक्री करने के मामले पर पूरी तरह लगाम नहीं लगेगा तो संबंधित पुलिस अफसर पर कार्रवाई की जायेगी.
एसपी ने राज्य सरकार के पूर्णत: शराबबंदी कानून का पालन करने को लेकर चोरी छिपे कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ाई से पेश आने का निर्देश दिया है. जिले के विभिन्न इलाके में हाल के दिनों में देसी शराब बनाने और दूसरे प्रांतों से अंगरेजी शराब लाकर बिक्री करने की मिल रही गुप्त सूचनाओं के आलोक में एसपी ने इसके विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाने को कहा है.
शुक्रवार को वे जिले के इंस्पेक्टर, थाना और ओपी के प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी (क्राइम मीटिंग) में उन्होंने उक्त निर्देश दिया. घंटों चली बैठक में उन्होंने थानावार कांडों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली.
उन्होंने बताया कि जिले के थानाध्यक्ष मामलों के निष्पादन में टारगेट से बढ़ कर काम किया. एसआर के लक्षित 67 के विरुद्ध 82 मामलों का और नॅान एसआर के 78 के विरुद्ध 92 मामलों का निष्पादन किया गया है. काइम मीटिंग में मुख्यमंत्री के संभावित आगमन पर भी चर्चा हुई और विधि- व्यवस्था के मद्देनजर पूरी तरह मुस्तैद रहने का अफसरों को निर्देश दिया.
साथ ही साथ कुर्की और वारंट के मामलों का तेजी से निष्पादन करने के अलावा हत्या, डकैती, लूट, बलात्कार और उत्पाद अधिनियम के पुराने मामलों के निबटारे में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.