जहानाबाद सदर : जिले के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों में हुई अलग-अलग वारदातों में सात व्यक्ति घायल हो गये. जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मारपीट की घटना में नगर थाना क्षेत्र के जाफरगंज के मो जमालुदिन, मो मुस्तफा, मो आफीज, मो सहाब तथा सुमन परवीन घायल हो गयी.
वहीं सड़क दुर्घटना में नगर थाना क्षेत्र के टेनी विगहा के नागेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. मसौढ़ी से लौटने के क्रम में कोसडिहरा के समीप पटना गया मुख्य पथ पर मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गया. जिसका प्राथमिक इलाज सदर अस्पताल में कराये जाने के बाद विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. हादसे की दूसरी घटना में मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नेवारी गांव के संतोष शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया.