एटीएम में भी ग्राहकों की संख्या रही कम
Advertisement
सैलरी डे पर बैंकों में नहीं दिखी भीड़ एटीएम से पैसा िनकालने के िलए कतार में खड़े लोग.
एटीएम में भी ग्राहकों की संख्या रही कम जहानाबाद नगर : नोटबंदी के बाद गुरुवार को पहले वेतन का पहला दिन था. सैलरी डे पर बैंकों में सामान्य दिनों की तरह ही ग्राहकों की भीड़ देखी गयी. वहीं एटीएम काउंटर में भी ग्राहकों की संख्या कम रही. सैलरी डे को लेकर बैंकों द्वारा जरूरी तैयारी […]
जहानाबाद नगर : नोटबंदी के बाद गुरुवार को पहले वेतन का पहला दिन था. सैलरी डे पर बैंकों में सामान्य दिनों की तरह ही ग्राहकों की भीड़ देखी गयी. वहीं एटीएम काउंटर में भी ग्राहकों की संख्या कम रही. सैलरी डे को लेकर बैंकों द्वारा जरूरी तैयारी की गयी थी ताकि ग्राहकों की संख्या बढ़ने पर उन्हें बेहतर व ससमय सेवा प्रदान किया जाय. लेकिन ग्राहकों की संख्या अन्य दिनों की तरह हीं देखा गया. जिले के सभी सरकारी कर्मियों का वेतन ट्रेजरी से पास होने के उपरांत बैंक में आता है. इसमें महिने का प्रथम सप्ताह बित जाता है. महिना आरंभ होने के बाद विभाग द्वारा कर्मियों का वेतन बनाकर ट्रेजरी को भेजा जाता है. ट्रेजरी से वेतन पास होने में दो तीन दिनों का समय लग जाता है. ऐसे में महिने के प्रथम तारीख को किसी विभाग का वेतन बैंक में नहीं पहुंच पाता है. कर्मियों का वेतन 10 तारीख तक ही बैंक में पहुंचता है. कभी कभी तो 15 तारीख तक वेतन पहुंच पाता है. ऐसे में नोटबंदी के बाद पहले वेतन का पहला दिन बैंक में अत्यधिक भीड़ देखने को नहीं मिला.
नहीं होगी परेशानी
बैंकों में ट्रेजरी से पास होने के बाद ही बिल पहुंचता है. पांच तारीख के बाद ही बिल आने का सिलसिला आरंभ होता है. जबकि पेंशनधारियों के खाते में 28-29 तारीख को ही राशि स्थानांतरित कर दी जाती है. ऐसे में पहले दिन पूर्व की तरह ही सामान्य भीड़ है. जब तक कर्मियों का बिल ट्रेजरी से नहीं पहुंच जाता कर्मी बैंक में आते हीं नहीं हैं. ऐसे में अत्यधिक भीड़ नहीं है. हालांकि उन्होंने बताया कि बैंक के सभी काउंटर खुले हुए हैं किसी भी ग्राहक को किसी तरह की परेशानी न हो यह सुनिश्चित कराया जा रहा है .
आनंद कुमार झा,मुख्य प्रबंधक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement