Advertisement
डीलर के खिलाफ हंगामा
समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की राजापाकर : गौसपुर बरियारपुर पंचायत के अहियाई गांव में डीलर रामप्रवेश पासवान के खिलाफ राशन उपभोक्ताओं ने हल्ला-हंगामा किया. उनका आरोप था कि डीलर साल में मात्र 6 -7 कोटा ही देता है. केरोसिन साल में तीन बार, चार बार देता है. बाकी सारा अनाज और तेल […]
समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की
राजापाकर : गौसपुर बरियारपुर पंचायत के अहियाई गांव में डीलर रामप्रवेश पासवान के खिलाफ राशन उपभोक्ताओं ने हल्ला-हंगामा किया. उनका आरोप था कि डीलर साल में मात्र 6 -7 कोटा ही देता है. केरोसिन साल में तीन बार, चार बार देता है. बाकी सारा अनाज और तेल बेच लेते हैं.
राशन का वजन भी कम देते हैं. पैसा ज्यादा लेते हैं. तेल ₹20 लीटर देते हैं. अंत्योदय कार्डधारी ने बताया कि राशन डीलर देता नहीं है. डीलर द्वारा खाद्य उपभोक्ता का कार्ड और कूपन जबरन रख लिया जाता है तथा किसी माह में नहीं दिया जाता है. जबरन तारीख राशन कार्ड पर चढ़ा दिया जाता है. ज्ञात हो कि गोसपुर बरियारपुर पंचायत में 4 डीलर हैं. चारों डीलरों का सामान रामप्रवेश पासवान ही उठाते हैं. इस पर राशन उपभोक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया है तथा कहा कि यदि उनकी समस्याओं को शीघ्र हल नहीं किया जाता है, तो वे सभी धरना-प्रदर्शन हंगामा प्रखंड कार्यालय पर करने को बाध्य होंगे.
मौके पर उपस्थित राशन कार्ड धारियों में कृष्णा देवी, सुशीला देवी, सुनीता देवी, रघु राजक, मछिया देवी, गुनिया देवी, गिरजा देवी, रामेश्वर पासवान, गणेश पासवान, शिव बालक पासवान, महेंद्र ठाकुर, भूपेंद्र चौधरी, जरुर पासवान, अजय मालाकार, पिंकी देवी, सीता देवी, मुकेश, संजीव, विपिन, मनोज, विनोद आदि शामिल हैं. जनप्रतिनिधियों में प्रखंड उपप्रमुख ललिता देवी, पंचायत के मुखिया सुबोध राम, पंचायत समिती सदस्य यदुनंदन राम, उपसरपंच देव कुमार सिंह, नथुनी प्रसाद सिंह, सुनील साह, राजकुमार साह, इंदु देवी, रामबाग राम आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement