मद्य निषेद्य दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Advertisement
निबंध में पंकज व चित्रकला में अमरजीत अव्वल
मद्य निषेद्य दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन जहानाबाद नगर : स्थानीय राज्य संपोषित बालिक इंटर विद्यालय में बिहार मद्य निषेद्य दिवस के अवसर पर निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक योगेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. निर्णायक […]
जहानाबाद नगर : स्थानीय राज्य संपोषित बालिक इंटर विद्यालय में बिहार मद्य निषेद्य दिवस के अवसर पर निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक योगेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. निर्णायक मंडल द्वारा निबंध प्रतियोगिता में प्लस टू प्रवेशिका विद्यालय शकुराबाद के छात्र पंकज कुमार को प्रथम, राज्य संपोषित बालिक विद्यालय की छात्रा प्रीति कुमारी को द्वितीय, उच्च विद्यालय मखदुमपुर के छात्र वरुण कुमार को तृतीय स्थान पर चयनित किया गया.
वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रवेशिका विद्यालय शकुराबाद के छात्र अमरजीत कुमार को प्रथम, हेमप्रिया रानी को तृतीय तथा राज्य संपोषित बालिक इंटर विद्यालय की छात्रा रूपाली रंजन को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. सभी चयनित प्रतिभागियों को 26 नवंबर को मद्य निषेध दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को एक हजार रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 750 रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 500 रुपये की बिहार ट्रस्ट द्वारा पुस्तकें दी जायेगी. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं को अपने अंदर छूपी प्रतिभा को दिखाने का अवसर प्रदान होता है. प्रतिभागी अपनी कला का खुल कर प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने बताया कि मद्य निषेध दिवस पर मध्य एवं माध्यमिक विद्यालय के छात्रों द्वारा मध्य विद्यालय उंटा से गांधी मैदान तक प्रभातफेरी निकाली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement