जहानाबाद सदर : शहर के राजाबाजार में स्थित बाजार समिति के अंदर सड़क की हालत जर्जर हो गयी है. इस कारण व्यवसायियों को अपने व्यवसाय का संचालन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. साढ़े आठ एकड़ में फैला बाजार समिति का प्रांगण में एक दर्जन गोदाम है. अभी हाल फिलहाल में ही एफसीआइ द्वारा बड़ा गोदाम बनाया गया है. गोदाम बनने के बाद जिले में भंडारण के समस्या का तो निदान हो गया. गोदाम में प्रतिदिन लगभग 50 से 60 ट्रक का आना जाना होता है.
बाजार समिति के प्रांगण में सामान उतारने एवं लोडिंग करने को लेकर मालवाहनों का रोजाना कतार लगी रहती है. यही नहीं बाजार समिति के प्रांगण में ही इन दिनों फलों का व्यवसाय भी हो रहा है. फल व्यवसायी रोजाना ट्रक के द्वारा केला, सेब, संतरा, नासपाती आदि फल बाहर से मंगवाते रहते हैं.
प्रांगण में फल का बड़ा मंडी होने के कारण छोटे-छोटे व्यवसायी एवं ग्राहक भी अपने ठेला व रिक्शे से फल की खरीदारी करने जाते हैं लेकिन बाजार समिति प्रांगण के सड़क जर्जर रहने के कारण लोगों को बाजार समिति आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. बाजार समिति प्रांगण के अंदर में चारों ओर सड़क बनी हुई है. लेकिन कई वर्षों से सड़क का मरम्मत का कार्य नहीं कराया गया है.