15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतीक्षालय बना है शौचालय

बदहाली. शेड के अभाव में खुले में ट्रेन का इंतजार करते हैं यात्री कोर्ट हाॅल्ट पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव जहानाबाद नगर : यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने और उनकी यात्रा को मंगलमय बनाने के लिए रेलवे द्वारा नित्य प्रतिदिन नयी-नयी घोषणाएं की जा रही है, लेकिन पटना-गया रेलखंड का कोर्ट हाल्ट पर […]

बदहाली. शेड के अभाव में खुले में ट्रेन का इंतजार करते हैं यात्री

कोर्ट हाॅल्ट पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव
जहानाबाद नगर : यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने और उनकी यात्रा को मंगलमय बनाने के लिए रेलवे द्वारा नित्य प्रतिदिन नयी-नयी घोषणाएं की जा रही है, लेकिन पटना-गया रेलखंड का कोर्ट हाल्ट पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. जिस कारण यात्रियों की यात्रा मंगलमय होने के बजाय परेशानी भरी होती है. पीजी रेलखंड पर जहानाबाद और तारेगना कोर्ट हाल्ट सबसे अधिक राजस्व देने वाला यह हाल्ट है. विभागीय उदासीनता के कारण यहां यात्रियों को मिलने वाली सुविधाएं न के बराबर है. कोर्ट हाल्ट पूर्व में स्टेशन का दर्जा मिला था, लेकिन रेलवे द्वारा इसे दोबारा हाल्ट के रूप में परिणत कर दिया गया.
जिसके बाद से विभाग का ध्यान और भी हट गया. कोर्ट हाल्ट पर यात्री सुविधा के लिए बना विश्रामगृह शौचालय में तब्दील हो गया है. वहीं शेड के अभाव में यात्रियों को खुले आसमान के नीचे ट्रेन का इंतजार करने को विवश होना पड़ रहा है. कोर्ट हाल्ट पर चापाकल खराब रहने के कारण यात्रियों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. यात्री जब पानी के लिए आसपास के होटलों में जाते हैं तो कई बार दुकानदारों के साथ उनकी बहस भी हो जाती है. कोर्ट हाल्ट पर ओवरब्रिज नहीं रहने से यात्रियों को रेलवे ट्रैक पार कर एक प्लेटफाॅर्म से दूसरे प्लेटफाॅर्म पर आना जाना पड़ता है, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होते रहती है.
प्रतिक्षालय भवन काफी जर्जर स्थिति में है, जिससे यात्री यहां बैठने के बजाय शौचालय के रूप में इसका इस्तेमाल करते हैं. कुछ वर्ष पूर्व जब पीजी रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य चल रहा था उस समय दोहरीकरण का कार्य करा रहे संवेदक द्वारा प्रतिक्षालय को अपने कब्जे में लेकर उसे गोदाम के रूप में तब्दिल कर दिया गया था. तभी से यात्री प्रतिक्षालय की सुविधा से वंचित हैं. हालांकि कोर्ट हाल्ट से प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री अपनी यात्रा आरम्भ करते हैं. कोर्ट हाल्ट के आसपास में समाहरणालय, न्यायालय के साथ ही कई सरकारी कार्यालय अवस्थित रहने के कारण यहां यात्रियों की भारी संख्या रहती है जो यात्री सुविधा के अभाव में परेशान रहते हैं.
क्या कहते है अधिाकरी
कोर्ट हाल्ट के विकास के लिए मंत्रालय द्वारा कई निर्णय लिये गये हैं इसमें ओवरब्रिज का निर्माण भी शामिल है. विभाग यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए संकल्पित है
चौधरी नरेंद्र सिंह, स्टेशन प्रबंधक जहानाबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें