परीक्षा में शािमल छात्र-छात्राएं.
Advertisement
दो केंद्रों पर हुई इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल की परीक्षा
परीक्षा में शािमल छात्र-छात्राएं. जहानाबाद नगर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जिला मुख्यालय के परीक्षा केन्द्रों पर कम्पार्टमेंटल इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन किया गया. स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण माहौल में दो पालियों में आयोजित परीक्षा से 64 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि दो परिक्षार्थी को कदाचार में लिप्त पकड़े जाने पर उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर […]
जहानाबाद नगर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जिला मुख्यालय के परीक्षा केन्द्रों पर कम्पार्टमेंटल इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन किया गया. स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण माहौल में दो पालियों में आयोजित परीक्षा से 64 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि दो परिक्षार्थी को कदाचार में लिप्त पकड़े जाने पर उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. जिला मुख्यालय के गौतम बुद्ध इंटर विद्यालय तथा सतेन्द्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र पर कम्पार्टमेंटल इंटरमीडिएट परीक्षा आयोजित हुआ. प्रथम पाली में दोनों केन्द्रों पर 306 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 33 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे.
परीक्षा के दौरान कदाचार में लिप्त पकड़े जाने पर दो परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. निष्कासित परीक्षार्थी गौतम बुद्ध इंटर विद्यालय तथा एसएनएस कॉलेज केन्द्र पर परीक्षा में शामिल थे. वहीं द्वितीय पाली में 320 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 31 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में साइंस तथा कॉमर्स विषय तथा द्वितीय पाली में कला विषय की परीक्षा हुई. इधर एसएस कॉलेज स्थित परीक्षा केन्द्र पर कम्पार्टमेंटल माध्यमिक परीक्षा हुआ.
सभी केन्द्रो पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती सशस्त्र बलों के साथ किया गया था. परीक्षा में शामिल परीक्षार्थीयों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखा जा रहा था. सघन जांच के उपरांत ही परीक्षार्थीयों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की इजाजत दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement