जहानाबाद सदर : एसडीओ डाॅ नवल किशोर चौधरी के सख्त निर्देश के बाद मोदनगंज प्रखंड के चार पंचायत के तीस लोगों ने अनुमंडल कार्यालय में पहुंचकर राशन केरोसिन के कूपन का सरेंडर किया.
इन लोग कूपन लेने का प्रपात्र नहीं थे फिर भी धोखे से इन लोगों द्वारा राशन केरोसिन का कूपन ले लिया गया था. मामला एसडीओ के संज्ञान में जैसे ही आया उन लोगों पर एसडीओ ने सख्त रवैया अपनाया तथा सभी लोगों को तीन दिनों के अंदर राशन केरोसिन का कूपन जमा करने का निर्देश दिया था.