जहानाबाद : जिले में बुधवार को मौसम का मिजाज बदला-बदला दिखा. आसमान में धुंध रहने के कारण वातावरण में चारों तरफ कुहरा छाया रहा. मौसम में बदली छाये रहने के कारण धूप नाम मात्र की थी. धूप में पूरे दिन कड़वाहट नाम की चीज नहीं दिखी. दिन के एक बजे के बाद से ही आसमान में बादल छाये रहने के कारण शाम का नजारा दिख रहा था. तापमान में एकाएक गिरावट होने के कारण आमलोगों को इस वर्ष की पहली ठंड का एहसास होना शुरू हो गया. वातावरण में ठंडी हवा चलने के कारण आमलोगों ने ऊनी व गरम कपड़े निकाल पहनना शुरू कर दिया है.
Advertisement
मौसम का बदला मिजाज, बढ़ी ठंड
जहानाबाद : जिले में बुधवार को मौसम का मिजाज बदला-बदला दिखा. आसमान में धुंध रहने के कारण वातावरण में चारों तरफ कुहरा छाया रहा. मौसम में बदली छाये रहने के कारण धूप नाम मात्र की थी. धूप में पूरे दिन कड़वाहट नाम की चीज नहीं दिखी. दिन के एक बजे के बाद से ही आसमान […]
खेती पर पड़ सकता है असर : आसमान में बदली व मौसम में नमी रहने पर इसका सीधा असर खेतीबाड़ी पर पड़ सकता है. मौसम बिगड़ने पर किसानों को रबी फसल लगाने में परेशानी हो सकती है. किसान चिंतित हैं. उन्हें बारिश का डर सताने लगा है. किसान अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मौसम की मार हमेशा किसान झेलते रहते हैं. खरीफ फसल उपजाने में पहले सुखाड़, उसके बाद दहाड़ की मार किसान महीनों तक झेलते रहे. खेत नहीं सूखने के कारण रबी फसल लगाने में पहले से ही किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अगर बारिश हो जायेगी, तो किसानों पर प्रकृति की दोहरी मार पड़ेगी.
स्वास्थ्य के प्रति रहे सचेत : मौसम के उतार-चढ़ाव को देखते हुए डॉ रणविजय कुमार ने आमलोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मौसम में नमी व ठंड रहने के कारण सांस की बीमारी वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. ऐसे में दमा ,सांस फूलने समेत गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को ठंड से बचना चाहिए. बदलते मौसम में उन्होंने लोगों को गरम खाने के साथ-साथ पीड़ित लोगों को गरम पानी के सेवन की सलाह दी है.
आमलोगों के शरीर पर दिखने लगे गरम कपड़े
खेती पर पड़ सकता है प्रतिकूल असर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement