Advertisement
ट्रक ने दो भाइयों को रौंदा,एक की मौत
बिहटा : मंगलवार को बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग में विशनपुरा गांव के समीप स्थित बुढ़िया माई के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को रौंद डाला. दुर्घटना में बाइक के चालक बिहटा सादिसोपुर, कोदईटोला निवासी राजा राम रविदास के 20 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि […]
बिहटा : मंगलवार को बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग में विशनपुरा गांव के समीप स्थित बुढ़िया माई के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को रौंद डाला. दुर्घटना में बाइक के चालक बिहटा सादिसोपुर, कोदईटोला निवासी राजा राम रविदास के 20 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि उसका चचेरा भाई अजीत कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
घटना की सूचना के बाद बिहटा पुलिस ने जख्मी को उठा कर रेफरल अस्पताल में भरती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया. दुर्घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गये और शव को लेने पहुंची पुलिस को खदेड़ मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को बाधित कर हंगामा करने लगे. थानाप्रभारी ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया. वहीं, ट्रक को जब्त कर फरार चालक की तलाश में पुलिस जुटी है.
जानकारी के अनुसार प्रेम कुमार मंगलवार को करीब तीन बजे अपनी बाइक पर सवार होकर अपने भाई के साथ बिहटा बाजार से घर वापस आ रहा था. इस दौरान विशनपुरा गांव के बुढ़िया माई मंदिर के समीप पहुंचते ही खगौल की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया. घटना के बाद ट्रक में बाइक के फंस जाने से ट्रक मुख्य मार्ग पर खड़ा हो गया और प्रेम कुमार की मौत घटना स्थल पर हो गयी. वहीं, उसका चचेरा भाई दुर्घटना के बाद दूर फेंका गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद ट्रक के चालक और खलासी ट्रक को छोड़ भाग निकले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement