सतर्कता सप्ताह कार्यक्रम को संबोधित करते बैंक अधिकारी़
Advertisement
किसी को नहीं बताएं एटीएम कार्ड के नंबर व पासवर्ड
सतर्कता सप्ताह कार्यक्रम को संबोधित करते बैंक अधिकारी़ शिविर में एसबीआइ के प्रबंधक ने सुरक्षा मानकों की दी जानकारी बैंक के द्वारा मनाया जा रहा है निगरानी सतर्कता सप्ताह जहानाबाद : भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा मनाये जा रहे निगरानी सतर्कता सप्ताह के तहत शुक्रवार को एसबीआइ मुख्य शाखा जहानाबाद के द्वारा ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल […]
शिविर में एसबीआइ के प्रबंधक ने सुरक्षा मानकों की दी जानकारी
बैंक के द्वारा मनाया जा रहा है निगरानी सतर्कता सप्ताह
जहानाबाद : भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा मनाये जा रहे निगरानी सतर्कता सप्ताह के तहत शुक्रवार को एसबीआइ मुख्य शाखा जहानाबाद के द्वारा ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में शिविर लगा कर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं के अलावा उनके अभिभावक और शिक्षकगण मौजूद थे. कार्यक्रम में एसबीआइ मेन ब्रांच जहानाबाद के मुख्य प्रबंधक आनंद कुमार ने उपस्थित लोगों को बैंक से संबंधित सुरक्षा मानकों के विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोई भी खाताधारक अपने एकाउंट नंबर या एटीएम का कार्ड नंबर और उसका पासवर्ड किसी को नहीं बताये. उसे गुप्त रखें.
खासकर मोबाइल फोन पर किसी के द्वारा अपने को बैंक का अधिकारी बता खाते या एटीएम से संबंधित कोई जानकारी पूछने पर बताने से इनकार करें. दुविधा की स्थिति में जरूरत पड़ने पर अपने-अपने संबंधित बैंक के अधिकारी से मिले. शाखा प्रबंधक ने लोगों को यह भी नसीहत दी कि किसी के भी सामने कभी भी अपनी एटीएम के पासवर्ड का खुलासा नहीं करना चाहिए.
एटीएम पर या किसी कागज पर पासवर्ड लिख कर नहीं रखना चाहिए. एक अन्य सुझाव देते हुए प्रबंधक ने कहा कि ग्राहकों के पास यदि एसबीआइ की एटीएम है, तो उन्हें एसबीआइ के एटीएम काउंटर से ही पैसे निकालने की कोशिश प्रमुखता से करनी चाहिए. इस मौके पर स्कूल में निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement