21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का फूंका पुतला

विरोध प्रदर्शन. पूर्व सैनिक के सम्मान में शहर में निकाला मौन जुलूस जहानाबाद : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गिरफ्तारी के विरोध में जिले के कांग्रेसी नेताओं ने शहर में प्रदर्शन कर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया. गुरुवार को पार्टी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का पुतला लेकर सैकड़ों की संख्या […]

विरोध प्रदर्शन. पूर्व सैनिक के सम्मान में शहर में निकाला मौन जुलूस
जहानाबाद : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गिरफ्तारी के विरोध में जिले के कांग्रेसी नेताओं ने शहर में प्रदर्शन कर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया. गुरुवार को पार्टी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का पुतला लेकर सैकड़ों की संख्या में कारगिल चौक पहुंचे जहां नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. इस मौके पर नेताओं ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार आम जनता के हितों की रक्षा करने वाले पुलिस का भय दिखा कर जनता के आवाज को दबाना चाहती है.
नेताओं ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन के असमानता को लेकर आंदोलित राम गोपाल ग्रोवर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली तथा उनके परिवार से जब अस्पताल में हालचाल जानने राहुल गांधी जाना चाहें तो उनको रोका गया और गिरफ्तार कर लिया गया. यह लोकतंत्र में तानाशाह का नजारा प्रदर्शित करता है. कांग्रेस इस तानाशाह को बरदाश्त नहीं करेगी इसका विरोध करेगी. प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार सेना को चुनाव में लॉलीपॉप दिखा कर वन रैंक पेंशन के नाम ठगने का काम किया है. राहुल गांधी के गिरफ्तारी के विरोध में देश के कोने कोने में आंदोलन हो रहा है. जब तक केंद्र सरकार वन रैंक वन पेंशन में सुधार नहीं करेगी पार्टी की लड़ाई जारी रहेगा.
आम आदमी पार्टी ने शहर में निकाला मौन जुलूस : इधर आम आदमी पार्टी ने गुरुवार की शाम पूर्व सैनिक के सम्मान में मौन जुलूस निकाला. पार्टी के कार्यकर्ता एवं सैनिक संगठन ने अंबेदकर चौक से मौन जुलूस निकाल कारगिल चौक पर पहुंच पूर्व सैनिक के सम्मान में मोमबत्ती जलाया और मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा.
पार्टी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल एवं उपमुख्य मंत्री के गिरफ्तारी पर केंद्र सरकार को तानाशाह करार दिया है तथा कार्रवाई की घोर निंदा किया. पुतला दहन कार्यक्रम में पार्टी के सुरेंद्र शर्मा, उपेंद्र कुशवाहा, भूषण कुमार सिंह, राम विनय शर्मा, मनोज शर्मा, रामचंद्र साव सोनी, कनैहाई शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.
पीएम का पुतला फूंकते कांग्रेस कार्यकर्ता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें