Advertisement
डॉक्टर के घर पर गाड़ियां फूंकीं
जहानाबाद : अपराधियों ने गुरुवार की रात शहर के प्रख्यात चिकित्सक डाॅ रणविजय प्रसाद के घर के कैंपस में घुस कर दो वाहनों को फूंक दिया. जलायी गयी गाड़ियों में एक इनोवा और दूसरी मोटरसाइकिल है. जिन लोगों की गाड़ियां जलायी गयी हैं, वे चिकित्सक के घर में किरायेदार हैं. इसमें एक एक्सिस बैंक के […]
जहानाबाद : अपराधियों ने गुरुवार की रात शहर के प्रख्यात चिकित्सक डाॅ रणविजय प्रसाद के घर के कैंपस में घुस कर दो वाहनों को फूंक दिया. जलायी गयी गाड़ियों में एक इनोवा और दूसरी मोटरसाइकिल है. जिन लोगों की गाड़ियां जलायी गयी हैं, वे चिकित्सक के घर में किरायेदार हैं.
इसमें एक एक्सिस बैंक के असिस्टेंट मैनेजर और दूसरे काको प्रखंड के पंचायत रोजगार सेवक हैं. बताया जाता है कि बैंककर्मी अमित रंजन की इनोवा गाड़ी और पंचायत रोजगार सेवक राजीव कुमार की हीरो होंडा मोटरसाइकिल डाक्टर के मकान के कैंपस में खड़ी थी. मकान मालिक और किरायेदार अपने-अपने घरों में थे. रात करीब एक बजे अचानक धुआं उठने और टायर फटने की आवाज सुन कर लोग बाहर निकले तो देखा की गाड़ियां जल रही है.
लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक मोटरसाइकिल पूरी तरह जल चुकी थी और बगल में खड़ी इनोवा भी क्षतिग्रस्त हो गयी. लोगों का कहना है कि असामाजिक तत्वों ने दीवार फांद कर अंदर प्रवेश किया और वहां खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी. करीब छह माह पहले भी उक्त डाक्टर के कैंपस से साइकिल चोरी हुई थी. अपराधियों की बढ़ी हुयी गतिविधियों से मुहल्ले के लोग सशंकित हैं. नगर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement