Advertisement
माइक्रोप्लान की उपलब्धि करें हासिल
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिया निर्देश जहानाबाद नगर : समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक हुई. जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में परिवार नियोजन को लेकर बनाये गये माइक्रोप्लान की उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया गया. परिवार नियोजन को लेकर जिले […]
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिया निर्देश
जहानाबाद नगर : समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक हुई. जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में परिवार नियोजन को लेकर बनाये गये माइक्रोप्लान की उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया गया. परिवार नियोजन को लेकर जिले में जो माइक्रोप्लान बनाया गया था उसमें 34 हजार लोगों को शामिल किया गया था, लेकिन अब तक मात्र 6 हजार लोगों को ही परिवार नियोजन का लाभ मिला है. इसमें 14 सौ ऑपरेशन और 44 सौ को कॉपर ट्यूब लगाया गया है.
ऐसे में उपलब्धि बेहतर नहीं देखते हुए डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि परिवार नियोजन की उपलब्धि को हासिल करें. बैठक में आगामी 17 से 19 अक्तूबर तक फाइलेरिया की दवा खिलाने का अभियान चलाये जाने के संबंध में भी चर्चा हुई. इस दौरान आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों की फाइलेरिया की दवा तथा एल्वेन्डाजोल खिलायेंगे. बैठक में पुरुष नसबंदी को लेकर संस्था को पैनल करने को भी कहा गया. वहीं कायाकल्प योजना के तहत अस्पतालों की साफ सफाई एवं अन्य कार्यों के लिए सदर अस्पताल की सराहना की गयी.
वहीं हुलासगंज की स्थिति सबसे खराब होने के कारण उसे बेहतर करने को कहा गया. टीकाकरण में जिले का रैंकिंग नीचे आने पर चिंता व्यक्त करते हुए उसे बेहतर करने को कहा गया. बैठक में अस्पताल में व्याप्त कर्मियों को दूर करते हुए बेहतर करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सिविल सर्जन डाॅ विजय कुमार के अलावे अन्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement