29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

69 वर्षों से अरवल मोड़ पर स्थापित हो रही मां की प्रतिमा

जहानाबाद,नगर : शहर का हृदय स्थली के रूप में विख्यात अरवल मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के समीप विगत 69 वर्षों से मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की जाती है. यहां स्थापित प्रतिमा को देखने के लिए जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. यहां स्थापित होने वाली मां […]

जहानाबाद,नगर : शहर का हृदय स्थली के रूप में विख्यात अरवल मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के समीप विगत 69 वर्षों से मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की जाती है. यहां स्थापित प्रतिमा को देखने के लिए जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. यहां स्थापित होने वाली मां दुर्गा की महिमा का बखान यहां आने वाले सभी भक्त करते देखे जाते हैं. माता के इस दरबार में माथा टेकने वाले सभी भक्तों की इच्छाएं पूरी होती हैं. ऐसी मान्यता है. स्थानीय लोगों की माने तो इस दरबार में हाजिरी लगाने वाले भक्तों की इच्छाएं पूरी होने के कारण ही यहां आने वाले भक्तों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है.

अरवल मोड़ पर स्थापित होने वाली मां की प्रतिमा बनाने बंगाल से आये कलाकार जुटे हुए हैं. वहीं माता का दरबार भी बंगाल के कारीगरों द्वारा सजाया जा रहा है. हनुमान मंदिर समीप ही एक अन्य मंदिर का स्वरूप प्रदान किया जा रहा है. जिसमें सप्तमी के दिन से मां दुर्गा अपने भक्तों को दर्शन देंगी. यहां पूजा की तैयारी पूरे जोर शोर से चल रही है. पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने बताया कि यहां आने वाले भक्त कभी खाली हाथ नहीं लौटते हैं. भक्तों की मनोकामना जरूर पूरी होती है. इधर शहर के अन्य पूजा-पंडालों में वैदिक मंत्रोच्चारण की गूंज सुनाई देती रही. शहर का माहौल अब भक्तिमय होने लगा है. चारों तरफ मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना को लेकर उनका दरबार सजाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें