जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का उदघाटन करते डीएम व एसपी.
Advertisement
12वीं पास छात्रों को चार लाख का मिलेगा ऋण
जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का उदघाटन करते डीएम व एसपी. जहानाबाद,नगर : पैसे के अभाव में उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित छात्रों को अब मायूस होने की जरूरत नहीं है. गांधी जयंती पर सरकार ने छात्रों को तोहफे के रूप में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए ऋण देने का निर्णय लिया है. […]
जहानाबाद,नगर : पैसे के अभाव में उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित छात्रों को अब मायूस होने की जरूरत नहीं है. गांधी जयंती पर सरकार ने छात्रों को तोहफे के रूप में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए ऋण देने का निर्णय लिया है. यह ऋण बाहरवीं पास छात्रों को दिया जायेगा. सरकार छात्रों को चार लाख रुपये देगी. इस ऋण पर तीन प्रतिशत का ब्याज भी सहायता के रूप में सरकार द्वारा दिया जायेगा. छात्रों को शिक्षा ऋण लेने के लिए निर्धारित मापदंडों को पूरा करना होगा.
सरकार द्वारा निर्धारित शर्तों को पूरा करने के बाद ही ऋण मिलेगा. इस दिशा में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ किया. जिसका लाइव टेलीकास्ट जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में दिखाया गया. यहां जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहकर मुख्यमंत्री द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में दी गयी जानकारी को आत्मसात किया गया.
इस योजना से जुड़े अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ऋण लेने के बाद छात्र कहां दाखिला लेते हैं और किस फैकेल्टी में कितने पैसों की जरूरत है उसका पूरा ब्योरा देना होगा. योजना का लाभ लेने वाले छात्र बिहार के ही निवासी होंगे. साथ ही राज्य में अवस्थित सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से बारहवीं अथवा समकक्ष उर्त्तीण होंगे. निबंधन एवं परामर्श केंद्र में योजना के शुभारंभ मौके पर जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने इससे जुड़े अधिकारियों एवं कर्मियों को इस योजना को सफल बनाने से संबंधित बातें कही. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जाये.
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार, सहायक समाहर्ता घन श्याम मीणा, उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद, एसडीएम डाॅ नवल किशोर चौधरी के अलावे सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे.
उच्च शिक्षा के लिए मिलेगा ऋण :अगर आप बारहवीं पास कर चुके हैं और उच्च शिक्षा के लिए पैसे नहीं हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. उच्च शिक्षा के लिए बिहार सरकार छात्रों को ऋण देने की योजना स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का शुभारंभ कर दिया है. आज से इस योजना का लाभ भी छात्रों को मिलने लगा है.
शिक्षा ऋण से वैसे छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा जो पैसे के अभाव में उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते थे. सरकार द्वारा बैंकों से मिलने वाले शिक्षा ऋण पर तीन प्रतिशत ब्याज भी सहायता के रूप में दिया जायेगी. योजना का शुभारंभ होते ही निबंधन एवं परामर्श केंद्र में छात्र योजना का लाभ लेने के लिए पहुंचने लगे हैं. बैंक अधिकारियों एवं परामर्श केंद्र के कर्मियों को दिया गया है प्रशिक्षण
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को सफल बनाने के लिए सरकार द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वहीं जिला प्रशासन भी इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए संकल्पित है. प्रशासन द्वारा जहां पंजीयन एवं परामर्श केंद्र के कर्मियों को प्रशिक्षित कर उन्हें इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. वहीं बैंक अधिकारियों को भी प्रशिक्षित किया गया है.
ताकि छात्रों को इस योजना का लाभ लेने में परेशानी न हो. इस योजना का लाभ लेने वाले छात्रों को जरूरी कागजात जमा कराने होंगे. इसके लिए आवेदक व अभिभावक का आधार कार्ड व पैन कार्ड, आवेदक का आवासीय प्रमाण-पत्र, आवेदक का किसी अनुसूचित बैंक में खाता के साथ ही आवेदन करने वालों को अपना ई-मेल आइडी देना होगा. इस योजना से ग्रामीण एवं शहरी इलाके के छात्र -छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement