Advertisement
पंडाल के लिए हर हाल में लें लाइसेंस
जहानाबाद (नगर).समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में डीएम मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में दुर्गापूजा तथा मुहर्रम के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में डीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, पूजा समिति एवं मुहर्रम आयोजन समिति के सदस्यों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. दुर्गा […]
जहानाबाद (नगर).समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में डीएम मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में दुर्गापूजा तथा मुहर्रम के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में डीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, पूजा समिति एवं मुहर्रम आयोजन समिति के सदस्यों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. दुर्गा पूजा तथा मुहर्रम के अवसर पर भाईचारा कायम रहे, इसके लिए आवश्यक निर्देश तथा टिप्स दिये एवं सुझाव का स्वागत किया.
डीएम ने स्पष्ट किया कि दुर्गा पूजा तथा मुहर्रम आयोजन समिति किसी भी प्रकार के पंडाल, जुलूस आदि का लाइसेंस प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने निर्देश दिया कि लाउडस्पीकर का प्रयोग रात के 10.00 बजे से सुबह 06.00 बजे तक नहीं किया जाना है. डीएम ने बैठक में उपस्थित विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देश दिया कि वे सभी पंडालों एवं कार्यक्रम स्थलों में अस्थायी बिजली कनेक्शन की आवश्यक शुल्क के साथ व्यवस्था करें तथा कनीय अभियंता विद्युत को विद्युत कनेक्शन का भौतिक सत्यापन कर प्रमाणपत्र निर्गत करने का आदेश दिया. अंचलाधिकारी एवं थानाप्रभारी के द्वारा तय किया गया कि रूट एवं समय के साथ किसी भी प्रकार का परिवतर्न स्वीकार्य नहीं होगा. पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने शांति समिति के सदस्यों के साथ विधि व्यवस्था पर विचार साझा किये.
उन्होंने जन प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से सहयोग देने की अपील की. बैठक में उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद, अपर समाहर्ता रमेश चंद्र झा, एसडीओ डाॅ नवल किशोर चौधरी, सहायक समाहर्ता घनश्याम मीणा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला पर्षद अध्यक्ष आभा रानी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता अमिताभ सिन्हा, जिला नजारत उपसमाहर्ता संजय सिंह, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement