प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल अिधकारी.
Advertisement
12वीं पास छात्रों को ऋण देने की कवायद हुई शुरू
प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल अिधकारी. बैंक अधिकारियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से संबंधित दिया गया प्रशिक्षण जहानाबाद नगर : इंटरमिडिएट पास छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए चार लाख का ऋण मिलेगा. मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में शामिल इस योजना का शुभारंभ 2 अक्तूबर को होगा. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से छात्र देश के किसी भी […]
बैंक अधिकारियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से संबंधित दिया गया प्रशिक्षण
जहानाबाद नगर : इंटरमिडिएट पास छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए चार लाख का ऋण मिलेगा. मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में शामिल इस योजना का शुभारंभ 2 अक्तूबर को होगा. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से छात्र देश के किसी भी कॉलेज में पढ़ाई कर सकते हैं. ऋण पर तीन प्रतिशत की ब्याज भी सहायता के रूप में सरकार देगी. जिले में इस योजना के शुभारंभ की तैयारी की जा रही है. इसके लिए बुधवार को बैंक अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. उन्हें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से संबंधित फॉरमेट की जानकारी दी गयी. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि शिक्षा ऋण 12वीं पास छात्रों को उपलब्ध कराया जायेगा,
ताकि वे पैसे के अभाव में उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रह जायें. इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण एवं आधुनिक रोजगार परामर्श केंद्र स्थापित किया गया है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है. प्रत्येक वर्ष कितने छात्रों को ऋण मुहैया कराना है इसकी जानकारी बैंक अधिकारियों को दिया गया. साथ ही शिक्षा ऋण के लिए छात्र-छात्राओं के लिए निर्धारित मापदंड की भी जानकारी दी गयी. सरकार द्वारा निर्धारित शर्त को पूरा करने के बाद चार लाख तक का ऋण मिल पायेगा.
योजना का लाभ लेने वाले छात्र बिहार के निवासी हों साथ ही राज्य में अवस्थित सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से 12वीं अथवा उसके समकक्ष उत्तीर्ण हों. बैंक अधिकारियों को फॉरमेट के जानकारी के साथ ही इस योजना के लक्ष्य की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में एनआइसी के शैलेंद्र कुमार सिंह के अलावा कई प्रशासनिक पदाधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement