आक्रोशित लोगों ने एनएच 110 को किया जाम
Advertisement
नदी में नहाने गये मामा-भांजा डूबे,मौत शवों की तलाश जारी
आक्रोशित लोगों ने एनएच 110 को किया जाम गोताखोर नहीं भेजे जाने से गुस्से में थे ग्रामीण जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के बभना गांव निवासी दो किशोर दरधा नदी में डूब गये. घटना मंगलवार को अपराह्न में हुई. आशंका जतायी जा रही है कि संजीव कुमार और छोटू कुमार की पानी में डूबने से […]
गोताखोर नहीं भेजे जाने से गुस्से में थे ग्रामीण
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के बभना गांव निवासी दो किशोर दरधा नदी में डूब गये. घटना मंगलवार को अपराह्न में हुई. आशंका जतायी जा रही है कि संजीव कुमार और छोटू कुमार की पानी में डूबने से मौत हो गयी है. दोनों रिश्ते में मामा-भांजा बताये गये हैं. ग्रामीणों ने घंटों दोनों की तलाश की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. इस घटना के बाद प्रशासन के द्वारा गोताखोरों को शीघ्र नहीं भेजे जाने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने बभना के समीप एनएच 110 को तकरीबन एक घंटे तक जाम किया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पाकर वहां पहुंचे सदर अंचल अधिकारी को गुस्साये ग्रामीणों का कोपभाजन बनना पड़ा.
गोताखोर नहीं भेजे जाने से आक्रोशित लोगों ने सीओ को खरी-खोटी सुनाते हुए दुर्व्यवहार किया. इसके बाद वहां पहुंचे नगर थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने लोगों से बातचीत कर सड़क जाम समाप्त कराया. बुधवार की सुबह गोताखोरों के द्वारा दोनों मामा- भांजा की तलाश किये जाने का आश्वासन दिया गया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि बभना गांव के निवासी संजीव और छोटू स्नान करने के लिए दरधा नदी में गये थे. नहाने के दौरान दोनों नदी में डूब गये.
आसपास के लोगों ने डूबते देख हल्ला मचाया. बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ नदी किनारे जुट गयी. कुछ स्थानीय गोताखोर दरधा नदी में कूदे और दोनों की तलाश की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. तत्पश्चात अधिकारियों को सूचित कर प्रशासनिक स्तर से गोताखोर की मांग की गयी है, जो शाम तक नहीं पहुंचे. इससे लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क को जाम कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement