25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली कार्यालय में जमा है गंदा पानी

जहानाबाद सदर : लोगों के घरों में रोशनी देने वाला बिजली कार्यालय परिसर खुद ही उदासीनता का शिकार बना हुआ है. हालांकि बिजली कार्यालय का नया भवन बन जाने से कार्यालय की रौनकता भले ही बढ़ गयी है पर परिसर के चारों ओर गंदगी का अंबार लगा रहता है. बिजली कार्यालय के परिसर में बना […]

जहानाबाद सदर : लोगों के घरों में रोशनी देने वाला बिजली कार्यालय परिसर खुद ही उदासीनता का शिकार बना हुआ है. हालांकि बिजली कार्यालय का नया भवन बन जाने से कार्यालय की रौनकता भले ही बढ़ गयी है पर परिसर के चारों ओर गंदगी का अंबार लगा रहता है. बिजली कार्यालय के परिसर में बना क्वार्टर काफी पुराना एवं जर्जर हो गया है. दो चार क्वार्टर को छोड़ दिया जाय तो भी क्वार्टर बेकार हो गये हैं. जो लोग क्वार्टर में रह रहे हैं उन्हें रोजाना परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है.

क्वार्टर के चारों ओर गंदगी का अंबार लगा रहता है और यहां वहां नाली का पानी जमा रहता है. बिजली कार्यालय परिसर के बगल में स्थित मुहल्ले के नाली का पानी बिजली कार्यालय परिसर में ही बहता रहती है. जिसके कारण परिसर नरक में तब्दील हो गयी है. गंदगी एवं बजबजाते गंदे पानी की वजह से परिसर में रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

बाजार समिति परिसर में जमा है पानी :हुलासगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार के प्रांगण में जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण चारों ओर बारिश का पानी जमा हो गया है. परिसर में जमा बारिश के पानी के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सब्जी विक्रेताओं को भी परेशानी हो रही है. सब्जी विक्रेताओं ने प्रशासन से बाजार समिति परिसर में बने नाले की उड़ाही शीघ्र ही कराने की मांग की है.
बिजली कार्यालय बहुत अच्छा बना है. यहां किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है. हां परिसर में बना क्वार्टर जर्जर हो गया है जिसके लिए पत्राचार किया गया है .
अमोल कुमार, कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग, जहानाबाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें