फैसला सुनने से पहले ही दुनिया छोड़ चले आनंद…
Advertisement
कॉलेज की जांच कमेटी ने आनंद को दी क्लीन चीट
फैसला सुनने से पहले ही दुनिया छोड़ चले आनंद… जहानाबाद : बीते कुछ दिनों पूर्व एसएस कॉलेज के कर्मी पर कथित तौर पर कॉलेज की छात्रा द्वारा लगाया गया आरोप गलत निकला. कॉलेज की जांच कमेटी ने मृतक कॉलेज कर्मी आनंद को निर्दोष करार दिया है. चार सदस्यीय जांच समिति ने दिये गये अपने जांच […]
जहानाबाद : बीते कुछ दिनों पूर्व एसएस कॉलेज के कर्मी पर कथित तौर पर कॉलेज की छात्रा द्वारा लगाया गया आरोप गलत निकला. कॉलेज की जांच कमेटी ने मृतक कॉलेज कर्मी आनंद को निर्दोष करार दिया है. चार सदस्यीय जांच समिति ने दिये गये अपने जांच प्रतिवेदन में साफ-साफ कहा है कि कर्मी पर छात्रा ने जिस दिन आरोप लगाया है. उस दिन छात्रा कॉलेज आयी ही नहीं थी. छात्रा की प्रायोगिक परीक्षा 30 अगस्त और 01 सितंबर को ही हो चुकी थी. जबकि लड़की ने कॉलेज प्रशासन को दिये आवेदन में आरोप लगाया था कि 03 सितंबर 2016 (शनिवार )को उसके साथ बदसलूकी हुई थी.
कॉलेज प्रशासन ने कहा कि उपस्थिति पंजी से मिलान करने पर सच्चाई का खुलासा हुआ है. साथ ही जांच समिति ने उक्त दोनों विभागों के कर्मी से पूछताछ की जिसमें यह बात सामने आयी कि 03 सितंबर को उक्त छात्रा को देखा ही नहीं गया है. इसकी लिखित सूचना भी कर्मियों ने दी है. उक्त परिस्थिति में जांच समिति इस निर्णय पर पहुंची कि छात्रा द्वारा छेड़खानी जैसा अमर्यादित आरोप लगाना उचित प्रतीत नहीं होता है.
ऐसी परिस्थिति उत्पन्न होने के लिए समिति ने महाविद्यालय प्रशासन से छात्रा को निष्कासित करने की अनुशंसा भी की है. अब छात्रा द्वारा लगाये गये आरोप की जांच रिपोर्ट भी जग जाहिर है. इस तरह जांच कमेटी का फैसला सुनने से पहले ही आनंद दुनिया छोड़ चले गये थे. परिवार ने कहा उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले लोगों को हम किसी भी सूरत में नहीं बख्शेंगे. कुछ लोगों ने जान-बुझकर षडयंत्र के तहत उनके ऊपर लांछन लगाया है. जिन्हें अब समाज और कानून के पास अपना पक्ष रखकर जवाब देना होगा. फिलहाल परिजन गमजदा हैं और शव का दाह संस्कार करने अयोध्या गये हुए हैं. दूरभाष पर हुई बातचीत में उन्होंने अपनी पीड़ा प्रकट की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement