परेशानी. नारकीय जीवन जीने को विवश है शांति नगर के मोहल्लावासी
Advertisement
टेंडर में फंसा नाले का निर्माण
परेशानी. नारकीय जीवन जीने को विवश है शांति नगर के मोहल्लावासी बीते कई माह पहले किया गया था खुदाई का कार्य जहानाबाद,नगर : शहर के बाल्टी फैक्ट्री रोड से होकर गुजरने वाले मुहल्लेवासी नगर परिषद की कार्यगुजारी से परेशान हो चुके हैं. बीते कई महिनों से इस रास्ते से होकर गुजरने वाले लोग काफी परेशान […]
बीते कई माह पहले किया गया था खुदाई का कार्य
जहानाबाद,नगर : शहर के बाल्टी फैक्ट्री रोड से होकर गुजरने वाले मुहल्लेवासी नगर परिषद की कार्यगुजारी से परेशान हो चुके हैं. बीते कई महिनों से इस रास्ते से होकर गुजरने वाले लोग काफी परेशान हैं. बारिश की बूंद शांति नगर और श्याम नगर के लोगों के लिए आफत साबित हो रही है. बाल्टी फैक्ट्री रोड में कई माह पूर्व नाला निर्माण को लेकर खुदाई का कार्य किया गया था. तब मुहल्लेवासियों में यह आशा जागी कि बरसात से पूर्व नाले का निर्माण हो जायेगा,जिससे उनको नारकीय जीवन से मुक्ति मिलेगी. लेकिन कई माह बीतने को है
नाला निर्माण का कार्य आज भी टेंडर में फंसा है. ऐसे में खोदा गया गड्ढा लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है. पहले बाल्टी फैक्ट्री रोड से होकर गुजरने वाले आधे दर्जन मोहल्ले के लोगों को सिर्फ जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ता था,लेकिन अब उन्हें नाला निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढा जो नित्यदिन दुर्घटना का कारण बन रहा है इससे भी जूझना पड़ रहा है. विशेष रूप से महिलाओं व बच्चों की परेशानी काफी बढ़ी हुई हैं. ऐसे में घर से बाहर निकलने वाली महिलाएं व बुजुर्ग लोग नगर परिषद प्रशासन को कोसते नजर आ रहे हैं.
94 लाख की लागत से बनना था नाला: शहर के शांति नगर,श्याम नगर,शहीद भगत सिंह नगर,लोक नगर सहित आधे दर्जन मोहल्लों में व्याप्त जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से बाल्टी फैक्ट्री रोड पर नाला निर्माण कराया जाना था. करीब 94 लाख रुपये की लागत से बनने वाला नाले के निर्माण कार्य पूरा होने से कई मोहल्लों की जलजमाव की समस्या दूर हो जाती. नप प्रशासन द्वारा नाला निर्माण को लेकर टेंडर भी निकाला गया, लेकिन एकल टेंडर होने के कारण टेंडर फाइनल नहीं हो सका. इस बीच जिला प्रशासन द्वारा नाला निर्माण को लेकर बाल्टी फैक्ट्री रोड अतिक्रमण मुक्त भी कराया गया और नाला निर्माण के लिए गड्ढा भी खुदवाया गया, लेकिन टेंडर की प्रक्रिया में नाला निर्माण का कार्य फंस जाने के कारण अबतक निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो सका है.
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
बाल्टी फैक्ट्री रोड में नाला निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया की गयी है .पूर्व में एकल टेंडर के कारण टेंडर रद्द करना पड़ा है. टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य आरंभ हो जायेगा.
संजीव कुमार ,कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement