होमगार्ड की हाजिरी काटे जाने को लेकर मचा बवाल
Advertisement
हवलदार व होमगार्ड के बीच हुई हाथापाई
होमगार्ड की हाजिरी काटे जाने को लेकर मचा बवाल हुई हाथापाई, लाठियां चलीं, गृहरक्षक हुआ जख्मी जहानाबाद : गुरुवार को पूर्वांह्न करीब साढ़े दस बजे शहर के अरवल मोड़ पर उस समय मजमा लग गया जब एक हवलदार और होमगार्ड आपस में भिड़ गये. पहले दोनों में तू-तू मै-मै हुई फिर हाथापाई करने लगे. परिणाम […]
हुई हाथापाई, लाठियां चलीं, गृहरक्षक हुआ जख्मी
जहानाबाद : गुरुवार को पूर्वांह्न करीब साढ़े दस बजे शहर के अरवल मोड़ पर उस समय मजमा लग गया जब एक हवलदार और होमगार्ड आपस में भिड़ गये. पहले दोनों में तू-तू मै-मै हुई फिर हाथापाई करने लगे. परिणाम यह हुआ कि चोट लगने से होमगार्ड शिव कुमार शर्मा जख्मी हो गये. उनके सिर में चोट लगी है. हालांकि हवलदार गुलाम मोहम्मद ने हाथापाई के दौरान उक्त होमगार्ड को उन्हीं के चश्में से सिर में चोट लगने की बात कही है.
पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट देख वहां मजमा लग गया. पहले तो लोगों ने यह समझा कि प्रतिदिन वाहनों से की जाने वाली अवैध वसूली की राशि के बंटवारे को लेकर पुलिसकर्मी आपस में उलझ गये, लेकिन बाद में यह बताया गया कि होमगार्ड की हाजिरी वरीय पदाधिकारी के द्वारा काट दिये जाने को लेकर बवाल मचा है. हुआ यह कि पूर्वांह्न दस बजे के बाद होमगार्ड का जवान अरवल मोड़ पर आया और यातायात पुलिस की उपस्थिति पंजी में अपनी हाजिरी कटी हुई देख वहाँ तैनात उक्त हवलदार से उलझ गया. दोनो के बीच बात बढ़ जाने पर मामला मारपीट में तक पहुंच गया.
होमगार्ड जवान का कहना था कि वह निर्धारित ड्यूटी के तहत दरधा पुल पर तैनात था. जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की गाड़ियां पुल से गुजर जाने के बाद वह अरवल मोड़ पर ड्यूटी करने पहुंचा था, लेकिन अपनी हाजिरी कटी देख कर वह आग बबूला हो गया और उक्त हवलदार से उलझ गया. हवलदार का कहना था कि ड्यूटी करने आये ट्रैफिक के एक अधिकारी ने उन्हें नहीं देखकर हाजिरी काटी है. दोनों के बीच मामला बिगड़ते देख वहां तैनात अन्य यातायात पुलिसकर्मी ने हस्तक्षेप किया, लेकिन दोनों नहीं माने और मारपीट कर ली. लोग तमाशबीन बनकर पुलिसकर्मियों के बीच हो रहे झगड़े का मजा ले रहे थे. बता दें कि पूर्वांह्न आठ बजे से यातायात पुलिस की अरवल मोड़ पर ड्यूटी लगती है. इन दिनों पटना से गया जाने वाले हज यात्रियों के वाहनों को पास कराने के लिए सुबह छ: बजे से ही यातायात पुलिस की व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement