जहानाबाद : संविदा पर कार्य कर रहे सात सौ कृषि समन्वयकों को मेरिट लिस्ट से हटाने पर कार्यरत कृषि समन्वयक संघ ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने सरकार के इस तरह के आधारहीन एवं दोषपूर्ण नीतियों के खिलाफ आगामी 29 अगस्त से पटना के गर्दनीबाग में अनिश्चितकालिन आमरण अनशन करने का निर्णय लिया है.
उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया था कि कृषि समन्वयकों को पहले नियमित नियुक्ति के बाद ही नये आवेदक को लिया जायेगा. 2013 में संविदा पर बहाल कृषि समन्वयकों की योग्यता कृषि स्नातक रखी गयी थी.