रतनी : प्रखंड क्षेत्र के चौदहो पंचायत में महादलित टोला पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित शिविर में तेरह सौ नौ लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. वहीं आवश्यक दवायें भी दी गयी. शिविर में 10 महिलाओं और नौ बच्चों का टीकाकरण किया गया. शिविर में आये दर्जनों दंपति को परिवार नियोजन के लिए कांउसलिंग करते हुए सूची बनाया गया. ताकि उन्हें बंध्याकरण, ऑपरेशन व कॉपर- टी लगवाने के लिए जागरूक किया जाये.
इस मौके पर ग्रामीण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति के अंतर्गत 69 आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध कराये गये एएनसी किट का प्रदर्शन किया गया ताकि लोगों में जागरूकता आ सके. शिविर के सफल संचालन के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ द्वारिका प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक मो महताब आलम, स्वास्थ्य प्रशिक्षक सुजित कुमार सहित कई लोग शिविर व्यवस्था में लगे थे.