जहानाबाद : जिले के मुस्कान कार्यालय में सोमवार को विद्यालय शिक्षा समिति के पदाधिकारियों की एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गयी. बिहार बाल आवाज मंच के जिला इकाई के तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य समन्वयक मुसाफिर दास पहुंचे थे. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार बाल आवाज मंच को सशक्त बनाने के लिए गांव स्तर पर बाल संगठन का निर्माण करना होगा तथा
बाल अधिकार को लेकर समुदाय के महिला व पुरुष को जागरूक करना होगा. सामाजिक कार्यकर्ता शिव नारायण कुशवाहा ने कहा कि बाल अधिकार से जुड़े शिक्षा को सशक्तिकरण के लिए हरेक स्कूल में शिक्षा समिति का गठन किया गया है. जो आज के परिवेश में फिसड्डी साबित हो रहा है. शिक्षा समिति को सशक्त एवं समुदाय के लेागों को जागरूक कर ही स्कूल व्यवस्था को सशक्त बनाया जा सकता है. संगोष्ठी में मारुत नंदन, भरत भूषण बालदेव वर्मा, रामनंदन प्रसाद यादव सहित कई लोग मौजूद थे.