जहानाबाद नगर : अपने राज्यव्यापी आंदोलन के तहत भाकपा ने 11 सूत्री मांगों को लेकर कारगिल चौक के समीप धरना दिया . जिला सचिव अंबिका प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए गिरीजानंदन सिंह ने कहा कि देश के अंदर फासीवादी विचारधारा के खिलाफ समाजवादी विचार की लड़ाई चल रही है. जिला सचिव आफताब आलम कादरी ने 11 सूत्री मांगों का जिक्र करते हुए जनता को एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया .
उन्होंने बताया कि हमारी मांगें एससीएसटी एवं अन्य छात्रों के छात्रवृत्ति में की गयी कटौती वापस लेने , समान शिक्षा नीति लागू करने , निजी विद्यालयों के शिक्षण शुल्क का निर्धारण करने , इंदिरा आवास के लिए तीन लाख की राशि देने , महंगाई एवं भ्रष्टाचार पर रोक लगाने , भूमिहीनों को 10 डिसमिल जमीन आवास के लिए देने ,60 वर्ष के अधिक उम्र के किसान एवं मजदूरों को पांच हजार रुपया प्रतिमाह पेंशन देने ,सब्जीमंडी का निर्माण शीघ्र कराने की मांग शामिल है. धरना को चंद्रमणि प्रसाद , जगदीश पासवान ,श्यामनंदन प्रसाद ,सुरेश प्रसाद ,डाॅ. नरेंद्र शर्मा आदि ने संबोधित किया .