23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगायें फलदार पौधे, मिलेगी 50% सब्सिडी

पहल . 38 हेक्टेयर भूमि में पौधे लगाने का उद्यान विभाग का है लक्ष्य, िकसान करें आवेदन सघन बागवानी योजना के प्रति किसानों का आकर्षण बढ़ा नर्सरी में उपलब्ध है आम- अमरूद व पपीते के पौधे जहानाबाद : एक वृक्ष सौ पुत्र समान. इस स्लोगन को साकार करते हुए जिले के किसान सघन बागवानी योजना […]

पहल . 38 हेक्टेयर भूमि में पौधे लगाने का उद्यान विभाग का है लक्ष्य, िकसान करें आवेदन

सघन बागवानी योजना के प्रति किसानों का आकर्षण बढ़ा
नर्सरी में उपलब्ध है आम- अमरूद व पपीते के पौधे
जहानाबाद : एक वृक्ष सौ पुत्र समान. इस स्लोगन को साकार करते हुए जिले के किसान सघन बागवानी योजना के प्रति सजग हैं. उनमें बागवानी को लेकर काफी उत्सुकता है. चारों ओर हरियाली रहे इस उद्देश्य को लेकर बागवानी करने के लिए किसानों में आकर्षण बढ़ रहा है. पिछले वित्तीय वर्ष में लगभग शत प्रतिशत टारगेट पूरा होने के बाद वर्तमान वित्तीय वर्ष 2016-17 में फलदार वृक्ष लगाने का लक्ष्य बढ़ा दिया गया है.
पिछले वर्ष 30 हेक्टेयर जमीन पर पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इस बार जिले के विभिन्न प्रखंडों में 38 हेक्टेयर भूमि पर फलदार पौधे लगाने का टारगेट निर्धारित किया गया है. जरूरतमंद किसान इसके लिए उद्यान विभाग में ऑन लाइन आवेदन भी कर सकते हैं. बता दें कि इस जिले में सघन बागवानी योजना को सफल करने के लिए आम, अमरूद और पपीते के पौधे लगाये जाने हैं. बताया गया है कि इस योजना के तहत तीन बार में 50 प्रतिशत तक वैसे किसानों को सब्सिडी देने का प्रावधान है जिनके वृक्ष तीन साल तक करीब 80 प्रतिशत तक बचे होते हैं. एक हेक्टेयर जमीन पर आम और अमरूद के पौधे लगाने में एक लाख जबकि पपीते के पौधे लगाने में 60 हजार रुपये लागत लगता है.
पपीते के पौधे की है कमी : 25 हेक्टेयर जमीन पर पपीते के पौधे लगाने का इस वर्ष लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उद्यान विभाग के पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए 77 हजार पौधे की जरूरत है जबकि अभी 44 हजार पौधे ही उपलब्ध हैं. विभाग के सहायक निदेशक अरविंद कुमार बताते हैं कि फिलहाल जो कमी है उसे जरूरत के अनुसार पूरी कर ली जायेगी. इसके अलावा आठ हेक्टेयर जमीन पर पौधा लगाने का लक्ष्य है. 32 सौ पौधे की जरूरत है जिसके विरुद्ध 88 सौ पौधे उपलब्ध हैं. इसी प्रकार अमरूद के पौधे की जरूरत 444 है जिसके विरुद्ध छह हजार पौधे उपलब्ध हैं. पांच हेक्टेयर जमीन पर अमरूद के पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है.
किसान कैसे करें आवेदन : सघन बागवानी योजना के तहत वैसे किसान उद्यान विभाग में आवेदन कर सकते हैं जिनके पास अपनी जमीन है और पौधे को संरक्षित रखने के संसाधन उपलब्ध हैं. बागवानी करने के इच्छुक किसान सीधे विभाग में भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए फार्म उपलब्ध है. इसके अलावा किसान ऑनलाइन आवेदन कर विभाग से पौधे प्राप्त कर सकते हैं. उन्हें पौधे का निर्धारित शुल्क देना होगा. जिस किसान के द्वारा लगाये गये पौधे तीन साल तक स्वस्थ हालत में पायी जाती है उन्हें तीन बार में लागत खर्च का 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है.
क्या कहते हैं अधिकारी
सघन बागवानी योजना को पूरी तरह सफल बनाने के लिए उद्यान विभाग संकल्पित है. इस वर्ष किसानों को विभाग के नर्सरी से ही पौधे उपलब्ध कराये जायेंगे उन्हें परेशानी नहीं होगी.सरकारी मापदंड के अनुसार किसानों को सब्सिडी की राशि समय पर उपलब्ध करायी जायेगी.
अरविंद कुमार, सहायक निदेशक, उद्यान विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें