घर के पास से शिक्षक की मोटरसाइकिल हुई चोरी
Advertisement
एनएच 83 पटना- गया सड़क मार्ग पर वाहनों की लगी कतार
घर के पास से शिक्षक की मोटरसाइकिल हुई चोरी डेढ़ माह में आठ बाइकों की हो चुकी है चोरी जहानाबाद : मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. शहर में डेढ़ माह के भीतर सात स्थानों से आठ मोटरसाइकिलें चुरा ली गयी है. ताजी घटना कोर्ट एरिया स्थित स्वामी सहजानंद सरस्वती संग्रहालय के […]
डेढ़ माह में आठ बाइकों की हो चुकी है चोरी
जहानाबाद : मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. शहर में डेढ़ माह के भीतर सात स्थानों से आठ मोटरसाइकिलें चुरा ली गयी है. ताजी घटना कोर्ट एरिया स्थित स्वामी सहजानंद सरस्वती संग्रहालय के पास एक घर के बाहर से हुई. इस बार चोरों ने एक शिक्षक की बाइक चुरा ली. खबर के अनुसार घोसी थाना क्षेत्र के छोटकी बभनपुरा गांव के निवासी रमेश कुमार कश्यप उक्त संग्रहालय के समीप एक घर में रहते हैं. वे उच्च विद्यालय डिहुरी में शिक्षक हैं. उनके भाई भी एक विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं. दोनों भाई अपने रिश्तेदार के यहां किसी बीमार व्यक्ति को देखने गये थे. वहां से लौटने के बाद सोमवार की रात बजाज पल्सर मोटरसाइकिल अपने घर के पास खड़ी की थी.
सुबह उनकी गाड़ी वहां से गायब थी. चोरों ने उनकी पल्सर मोटरसाइकिल चुरा ली. इस संबंध में उक्त शिक्षक के बयान पर नगर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. शिक्षक ने कहा है कि उनकी गाड़ी में विद्यालय से संबंधित कई कागजात थे. बता दें कि इन दिनों शहर में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. विगत डेढ़ माह के भीतर इस घटना के पूर्व अस्पताल मोड़, लोक नगर, माधव नगर, सिद्धार्थ टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, शिवाजी पथ सहित छह स्थानों से अब तक कुल आठ मोटरसाइकिलें चुरा ली गयी है. जिसका अब तक कोई पता नहीं चला है. बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं से वाहन मालिकों में डर व्याप्त हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement