जहानाबाद सदर : जिले के सातों प्रखंडों के निर्वाचित मुखिया, सरपंच का शपथ ग्रहण तथा उपमुखिया उपसरपंच के चुनाव कराने का कार्य जारी रहा. जहानाबाद प्रखंड के सभागार में बीडीओ नौशाद आलम सिद्धिकी की अध्यक्षता में पण्डुई अमैन, एवं गोनवां पंचायत में उपमुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव कराया गया.
पंडुई पंचायत में प्रियंका कुमारी, उपमुखिया एवं रामलखन यादव उपसरपंच अमैन पंचायत में अभय कुमार उपमुखिया एवं नीतु कुमारी उप सरपंच तथा गोनवां पंचायत में रूबी देवी उपमुखिया एवं पिंकी कुमारी उपसरंपच चुनी गयीं. वहीं पंडुई पंचायत सियामनी देवी तथा गोनवां पंचायत के राम विनय कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. मखदुमपुर प्रतिनिधि के अनुसार बीडीओ राजेश कुमार दिनकर की अध्यक्षता में रामपुर, धरनई डकरा एवं धराउत पंचायत में उपमुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव कराया गया. रामपुर पंचायत में ओम प्रकाश शर्मा उपमुखिया एवं शोभा देवी उपसरपंच, धरनई पंचायत में रेखा देवी उपमुखिया एवं मधेसर यादव उपसरपंच,
डकरा पंचायत में आरती कुमारी उपमुखिया एवं संजु देवी उपसरपंच तथा धराउत पंचायत में ठाकुर उपेंद्र सिंह उपमुखिया एवं अरविंद मांझी उपसरपंच चुने गये. वहीं रामपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया महेंद्र मांझी धरनई पंचायत के मुखिया अजय सिंह यादव डकरा पंचायत के मुखिया जितेंद्र सिंह तथा धराउत पंचायत के मुखिया हरेंद्र यादव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. रतनी प्रतिनिधि के अनुसार बीडीओ मुकेश कुमार की अध्यक्षता में सिकंदरपुर मुरहारा तथा नारायणपुर पंचायत में उपमुखिया एवं उपसरंपच का चुनाव कराया गया.