जहानाबाद : शराबबंदी कानून लागू होने के ढाई महीने के बाद भी शराब कारोबारी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. चोरी-छिपे शराब बनाने और उसकी बिक्री किये जाने का धंधा चल रहा है. नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी ऊंटा मुहल्ले में शराब का कारोबार करने का एक और मामला सामने आया है. गुप्त सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस ने बुधवार की मध्य रात्रि पूर्वी ऊंटा मुहल्ला स्थित करीब आधा दर्जन घरों में सर्च अभियान चलाया.
नगर थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में सशस्त्र बलों ने वहां छापेमारी की. इस दौरान तीन घरों में शराब का कारोबार करने का मामला पकड़ा गया. छापेमारी कर उत्तम मांझी, गोरख मांझी और ललन मांझी को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया. इन लोगों के घरों में अर्धनिर्मित देसी दारू जब्त किया गया, जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया.
पुलिस ने वहां से महुआ और गुड़ के अलावा तसला व अन्य उपकरण जब्त किये. पुलिस के अनुसार उक्त तीनों घरों में शराब बना कर बेची जाती थी. इस संबंध में नगर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. गिरफ्तार शराब के उक्त तीनों धंधेबाजों को जेल भेज दिया गया है.