21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहनचालकों से वसूला जुर्माना

जहानाबाद : जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में विधि-व्यवस्था के मद्देनजर एक बार फिर वाहन चेकिंग अभियान को गति दी गयी है. एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना और ओपी के पुलिस अफसरों ने एनएच के अलावा ग्रामीण पथों पर गुरुवार को सघन अभियान चलाया. इस दौरान बाइक सवार दर्जनों […]

जहानाबाद : जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में विधि-व्यवस्था के मद्देनजर एक बार फिर वाहन चेकिंग अभियान को गति दी गयी है. एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना और ओपी के पुलिस अफसरों ने एनएच के अलावा ग्रामीण पथों पर गुरुवार को सघन अभियान चलाया. इस दौरान बाइक सवार दर्जनों लोगों को यातायात नियम का उल्लंघन कर वाहन चलाते पकड़ा गया. उनके वाहन के कागजात की जांच की गयी.

रजिस्ट्रेशन नंबर, इंश्योरेंस के पेपर और ड्राइविंग लाइसेंस की पुलिस ने जांच की. अभियान के दौरान बिना हेलमेट गाड़ी चला रहे वाहन सवारों से जुर्माने की राशि वसूल की गयी, साथ ही यातायात नियमों का पालन कर ही वाहन चलाने की चेतावनी देकर उन्हें मुक्त किया गया. गया मोड़, आंबेडकर चौक,

नाका नंबर एक और अरवल मोड़ के समीप, एनएच 110 पर नेहालपुर मोड़ और काको थाने के समीप, टेहटा बाइपास, मखदुमपुर थाना, एनएच 83 पर कड़ौना ओपी के समीप पुलिस अफसरों ने सघन अभियान चला कर वाहनों की जांच की. एसपी ने बताया कि अपराधियों व असामाजिक तत्वों को पकड़ने एवं विधि-व्यवस्था को सुदूढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें