रतनी : परसबिगहा थाना क्षेत्र के नेहालपुर गांव के व्यवसायी ओमप्रकाश साव के घर में सुबह में अचानक आग लग गयी, जिसमें घर में संचालित सेवई बनाने की फैक्टरी जलकर राख हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश साव का परिवार खाना बनाकर सो गया था. चार बजे सुबह में अचानक घर में आग लग गयी, जिसमें घर में रखे कपड़ा, अनाज, बेड-बिछावन, सेवई बनाने का मोटर व उपकरण, बना हुआ 20 पेटी सेवई आदि जलकर राख हो गया.
आग लगने की घटना का सूचना पाकर अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. इस बाबत सीओ ने बताया कि इस घटना में हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है. पीड़ित परिवार को आकलन करने के उपरांत नियमानुसार सरकारी मदद की जायेगी.